R.O. No. : 13028/ 96
विविध ख़बरें

भिलाई टाउनशिप: कचरे में आग लगाने का खेल फिर शुरू, ध्यान दीजिए साहब…

  • जगह-जगह कचरे में आग लगाने वालों पर एक्शन की मांग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में हर साल की तरह इस बार भी कचरे में आग लगाने का खेल तेजी से खेला जा रहा है। पर्यावरण की दृष्टि से इसे अच्छा नहीं माना जा रहा है। सेंट थॉमस कॉलेज के सामने रुआबांधा में आग की लपटें इसकी गवाही दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: राउरकेला इस्पात संयंत्र में Sustainable Steel Production पर मंथन

जवाहर उद्यान के बगल में ट्रैचिंग ग्राउंड में पिछले तीन दिनों से लगातार कचरा जल रहा है। शाम होने पर वहां से गुजरना दुभर है। सेक्टर 5 की सड़क नंबर 22 और उसके आसपास के क्षेत्र में रहवासियों के लिए बदबूदार धुआं से जीना मुश्किल हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: डाक्टर समेत 8 अधिकारी रिटायर, जानिए नाम

सेक्टर एरिया से कचरा कलेक्शन करके लाकर वहां डंप किया जाता है। लेकिन सोचने वाली बात है 2:00 बजे के बाद वहां कचरा डंप करना बंद होता है और 3:00 बजे के बाद वहां भयंकर आग लगती है। चारों तरफ धुआं-धुआं फैला रहता है।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस: 1975-76 में कर्मचारी 6.75 लाख थे, आज 2.25 लाख और उत्पादन 89 एमटी था, आज 773 एमटी

आखिर कौन आग लगा रहा है। इससे पहले जब भी कचरे में आग लगाया जाता था, बीएसपी का पर्यावरण विभाग कार्यवाही करता था। और आग लगाने वालों से पेनल्टी वसूलता था। लेकिन अभी यह कार्रवाई बंद है या कुछ और है, जो समझ से परे है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में द्वार लगी चुनावी बारात, BMS को आई पांडेय जी की याद

लेकिन दिवाली के बाद से जो कचरा इकट्ठा हो रहा है, उसे लाकर सीधा डंप किया जा रहा है। और आग लगाई जा रही है। हालात सिर्फ बीएसपी क्षेत्र का नहीं, बल्कि नगर निगम क्षेत्र में भी यही हालत है। और तो और दिवाली के बाद से घरों के सामने सड़कों पर कचरा पड़ा है। न झाड़ू लगाया जा रहा है, ना उठाए जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च पेंशन पर ईपीएस 95 हायर पेंशन देने में ढिलाई और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहा ईपीएफओ, SEFI का श्रम मंत्री को पत्र

अभी जिम्मेदार अधिकारी कह रहे हैं कल छठ पूजा है अमला तालाबों की सफाई में लगा है। लेकिन सवाल यह है कि जब कचरा डंप किया जा रहा है तो उसे प्रक्रिया में सही से क्यों नहीं लाया जा रहा। इस पर कार्यवाही कब होगी और कौन करेगा?

ये खबर भी पढ़ें: Bastar Olympics  2024: सीएम विष्णु देव साय के हाथों बस्तर ओलंपिक का लोगो और  मस्कट का अनावरण

The post भिलाई टाउनशिप: कचरे में आग लगाने का खेल फिर शुरू, ध्यान दीजिए साहब… appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button