Xiaomi Mi 22.5W Adapter and USB Type C Cable Bundle Sale Amazon just Rs 599 offer details
Amazon पर Xiaomi Mi 22.5W Adapter और USB Type-C केबल के लिए बंडल डील मिल रही है। ये दोनों एक्सेसरी आप सिर्फ 599 रुपये में खरीद सकते हैं। लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं होती। प्रभावी कीमत और भी कम हो सकती है। ICICI Amazon Card अगर आप इस्तेमाल करते हैं इसके माध्यम से खरीद पर कार्ड होल्डर्स के लिए 30 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी है। ऑफर के बाद डील की प्रभावी कीमत 569 रुपये हो जाती है जो कि एक कमाल की डील बन जाती है।
एक्सेसरी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी का Mi 22.5W Adapter एक यूनिवर्सल एडेप्टर है यह USB Type-C सपोर्ट करने वाली सभी डिवाइसेज के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के स्मार्टफोन्स की बात करें तो यह Xiaomi, Redmi, POCO स्मार्टफोन्स के साथ कम्पैटिबल तो है ही, साथ में अन्य यूएसबी टाइप-सी डिवाइसेज के लिए भी यूज हो सकता है।
यह Qualcomm Quick Charge 3 सपोर्ट के साथ आता है। केबल की बात करें तो यूजर को डील में 1100 cm लम्बाई की Type-C केबल मिलती है। केबल को आप सपोर्टेड स्मार्टफोन्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि ऊपर बताए गए हैं। इसके अलावा यह और किन-किन डिवाइसेज के साथ इस्तेमाल हो सकती है, इसके लिए Amazon वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: