iQOO 13 Launch date in India 3rd december 16gb ram snapdragon 8 elite price
iQOO 13 Specifications
iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K BOE Q10 FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह 8T LTPO 2.0 OLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनैस 1800 निट्स है। डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
iQOO 13 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर लगाया गया है। दावा है कि इस चिपसेट ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3 मिलियन स्कोर हासिल किया है। कंपनी ने इसमें Q2 गेमिंग चिप भी लगाई है। इसकी मदद से 144FPS में गेमिंग की जा सकेगी।
iQOO 13 में 16GB LPDDR5x RAM दी गई है। अधिकतम स्टोरेज 1TB UFS 4.0 है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर चलता है, जिस पर ओरिजिनOS 5 की स्किन है।
इसमें 50MP का Sony IMX921 मेन कैमरा सेंसर है, जो OIS को सपोर्ट करता है। साथ में 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है, जोकि एक सैमसंग सेंसर है। तीसरे कैमरे के रूप में यह फोन 50MP का टेलिफोटो कैमरा ऑफर करता है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।
iQOO 13 में 6,150mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य खूबियों की बात करें तो फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसे IP69 के अलावा IP68 रेटिंग मिली है, जो फोन को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचाती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS की सुविधा है।