R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

अमित जोश एनकाउंटर: भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा और वसूली का था धंधा, सेक्टर 6 अनफिट ब्लॉक था ठिकाना

  • ग्लोब चौक पर गोलीबारी की घटना के बाद साय सरकार पर जब सवाल उठे तो पुलिस हरकत में आई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में एक बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बना। पुलिस ने एनकाउंटर में बदमाश अमित जोश को मार गिराया है। ये वही अमित जोश है, जो सेक्टर 6 में गुंडई का साम्राज्य फैला रहा था। भिलाई स्टील प्लांट के मकानों को कब्जा करके किराए पर चला रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: हड़ताल का साइड इफेक्ट, 4 सस्पेंड, 2 का सेलम ट्रांसफर, 26 को वार्निंग लेटर

तीन मंजिला बिल्डिंग को ही कब्जे में कर लिया था। बीएसपी के आवासों को किराए पर देकर वसूली कर रहा था। ग्लोब चौक पर गोलीबारी की घटना के बाद साय सरकार पर जब सवाल उठे तो पुलिस हरकत में आई थी। बीएसपी प्रबंधन के साथ मिलकर अमित का जोश ठंडा करने के लिए उसके ठिकाने को ही ध्वस्त कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: WCL NEWS: कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को 10 पुरस्कार, अमेरिका, कोलंबिया में अवॉर्ड जीतने वाली टीम सम्मानित

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सेक्टर 6 के अनफिट ब्लॉक से कब्जेदारों को खदेड़ा गया। भिलाई में गोली कांड करने वाले अपराधी अमित जोश यहीं रहता था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: राउरकेला इस्पात संयंत्र में Sustainable Steel Production पर मंथन

भिलाई में गुंडागर्दी करने, किसी को भी चाकू और गोली मारने में माहिर अपराधी को पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया है। 28 जून को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के कब्जे वाले घर और धंधे को उजाड़ दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: डाक्टर समेत 8 अधिकारी रिटायर, जानिए नाम

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के अनफिट ब्लॉक के 17 घरों में कब्जेदार बसाकर 15 हजार रुपए सलाना वसूली का आरोप लगाया गया। साथ ही इसी ब्लॉक के साइड में हॉस्टल बनाकर 32 बच्चों को किराए पर रखा था।
सेक्टर 6 के सड़क नंबर 31 के अनफिट ब्लॉक में रहने वालों को बेदखल करने 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी, कई थाने की फोर्स और बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) के बल ने बेदखली की कार्रवाई को अंजाम दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: डाक्टर समेत 8 अधिकारी रिटायर, जानिए नाम

किरायेदारों ने बताया था कि 1500 रुपए हर महीने एक आवास का अमित जोश को देते थे। बीएसपी की 3 जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ा गया। हाथों में हथौड़ा लिए मजदूर दरवाजा-खिड़की को तोड़ दिया था। सीढ़ी को ध्वस्त किया था।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के प्लेट मिल ने रचा कीर्तिमान, कोचीन शिपयार्ड, भेल, रेलवे, हैवी प्रोजेक्ट को भेजा स्पेशल प्लेट

 

The post अमित जोश एनकाउंटर: भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा और वसूली का था धंधा, सेक्टर 6 अनफिट ब्लॉक था ठिकाना appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button