R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

भिलाई इस्पात संयंत्र से ताज़ा खबर, प्रोडक्शन आंकड़ों की रेस में ये सबसे आगे

  • भिलाई इस्पात संयंत्र की मोडेक्स इकाइयों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai STeel plant) ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ निष्पादन दर्ज किया।
संयंत्र के सभी मॉडेक्स इकाइयों- ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, यूनिवर्सल रेल मिल, बार एंड रॉड मिल तथा रिफ्रैक्टरी मैटेरियल्स प्लांट-3 ने सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: कचरे में आग लगाने का खेल फिर शुरू, ध्यान दीजिए साहब

तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के क्षेत्र में, संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस द्वारा अप्रैल-अक्टूबर अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ कोक दर दर्ज किया गया। संयंत्र ने अप्रैल से अक्टूबर अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिष्ड स्टील उत्पादन भी दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Pensioners Association ने PM Modi से की सीधी डिमांड, ईपीएस 95 हायर पेंशन पर EPFO की खुली पोल

संयंत्र की मॉडेक्स यूनिट ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अप्रैल से अक्टूबर अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ हॉट मेटल उत्पादन 1.58 मिलियन टन दर्ज कर, वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि अप्रैल-अक्टूबर में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.57 मिलियन टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार को यकीन नहीं ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के परिवार घोर गरीबी में जी रहे, अब ये जवाबी कार्रवाई

स्टील मेल्टिंग शॉप-3

मॉडेक्स यूनिट स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने सर्वश्रेष्ठ कास्ट स्टील उत्पादन 2.04 मिलियन टन दर्ज किया, जो कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.99 मिलियन टन से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: दुर्ग जिले में ये खास इवेंट, बृजमोहन अग्रवाल करेंगे आगाज

इसके अंतर्गत पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.32 मिलियन टन की तुलना में बिलेट्स का अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.33 मिलियन टन शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: भविष्य निधि में जमा रकम, 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन और पेंशनभोगियों का टेंशन

बार एंड रॉड मिल का रिजल्ट

भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एंड रॉड मिल ने भी वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5.68 लाख टन दर्ज कर, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि अप्रैल से अक्टूबर में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5.64 लाख टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें: महारत्न पीएसयू NTPC और ONGC बनाएगी संयुक्त उद्यम कंपनी

यूनिवर्सल रेल मिल

यूनिवर्सल रेल मिल ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 4.73 लाख टन की तुलना में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्राइम रेल उत्पादन 4.88 लाख टन दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें: स्वर्गीय पति की सरकारी नौकरी थी, अंतिम भुगतान और पेंशन तक नहीं मिली

इसके अंतर्गत अब तक का सर्वश्रेष्ठ लांग रेल उत्पादन 4.71 लाख टन शामिल है, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 4.54 लाख टन से कहीं अधिक है। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) से लांग रेल उत्पादन सहित संयंत्र द्वारा कुल लांग रेल उत्पादन, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5.41 लाख टन की तुलना में अब तक का उच्चतम उत्पादन 5.80 लाख टन दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: सीएम विष्णु देव साय और मोहन यादव ने बजाया ढोल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

लांग रेल की कुल लोडिंग 5.80 लाख टन

संयंत्र द्वारा अप्रैल से अक्टूबर अवधि के लिए लांग रेल की कुल लोडिंग 5.80 लाख टन दर्ज की गई, जो कि इस अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ रहा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के प्लेट मिल ने रचा कीर्तिमान, कोचीन शिपयार्ड, भेल, रेलवे, हैवी प्रोजेक्ट को भेजा स्पेशल प्लेट

संयंत्र ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 5.53 लाख टन को पार किया। इसके अंतर्गत आरएसएम द्वारा दर्ज लांग रेल की अब तक की उच्चतम लोडिंग 1.06 लाख टन शामिल है, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 87,141 टन से कहीं अधिक है। यूआरएम ने भी सर्वश्रेष्ठ लांग रेल लोडिंग 4.73 लाख टन दर्ज की, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 4.66 से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: नई इकाइयों ने अप्रैल-अक्टूबर 2024 में किया बेहतरीन प्रोडक्शन

लाइम और कैल्साइन्ड डोलोमाइट

आरएमपी-3 ने अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के लिए लाइम और कैल्साइन्ड डोलोमाइट का कुल 3.72 लाख टन उत्पादन कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल से अक्टूबर अवधि में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 2.93 लाख टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ने अकादमिक सहयोग के लिए ASCI हैदराबाद से किया एमओयू साइन

सर्वश्रेष्ठ फिनिश्ड स्टील उत्पादन

संयंत्र ने अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिश्ड स्टील उत्पादन 2.729 मिलियन टन दर्ज किया, जो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि अप्रैल से अक्टूबर में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 2.728 मिलियन टन से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव 2024: राउरकेला के मंच पर भारतीय नृत्य कला की झलक

तकनीकी आर्थिक सूचकांक

तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के क्षेत्र में, वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के लिए संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेसों ने 433 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (किलोग्राम/टीएचएम) की सर्वश्रेष्ठ कोक दर दर्ज की, जो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की इसी अवधि अप्रैल-अक्टूबर में दर्ज पिछला सर्वश्रेष्ठ दर 446 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल से कम है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में छुटिटयों पर भेदभाव, कर्मचारियों को सीधा नुकसान, BSP और BAKS केस पर 28 नवंबर को RLC रायपुर करेंगे सुनवाई

अप्रैल से अक्टूबर अवधि में संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेसों 4,5,7 और 8 द्वारा सर्वश्रेष्ठ कोल डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई) दर्ज की गईं। संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों ने अक्टूबर 2024 माह में 151 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल की सर्वश्रेष्ठ मासिक कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर दर्ज की है, जो कि सितंबर 2024 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ सीडीआई दर 148 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: हड़ताल का साइड इफेक्ट, 4 सस्पेंड, 2 का सेलम ट्रांसफर, 26 को वार्निंग लेटर

The post भिलाई इस्पात संयंत्र से ताज़ा खबर, प्रोडक्शन आंकड़ों की रेस में ये सबसे आगे appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button