शिवसेना नेता दाऊ राम चौहान ने नगर की सफाई व्यवस्था पर पालिका प्रशासन की उदासीनता पर जताई कड़ी नाराजगी
दीपावली के बाद कचरे के ढेर और बदबू पर प्रशासन की अनदेखी पर विरोध
पालिका प्रशासन द्वारा पटाखा दुकानों से शुल्क लेने के बावजूद सफाई में लापरवाही
शिवसेना का चेतावनी, स्वच्छता अभियान पर नहीं हुआ ध्यान तो करेंगे आंदोलन
बेमेतरा। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ राम चौहान ने नगर में व्याप्त कचरा और बदबू को लेकर पालिका प्रशासन की उदासीनता पर कड़ा विरोध जताया है। दीपावली के दौरान मंडी बोर्ड की जगह पर पटाखा दुकानों का अस्थायी आवंटन किया गया था, जहाँ लगभग 57 दुकानें लगाई गईं थीं।
सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक दुकान के आवंटन के लिए नगर पालिका प्रशासन ने व्यापारियों से ₹1000 का शुल्क लिया था। लेकिन अब, दीपावली समाप्त हुए दस दिन से अधिक हो चुके हैं, फिर भी उस स्थान पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं, और नगर पालिका प्रशासन इस स्थिति को नजरअंदाज कर रहा है।
दाऊ राम चौहान ने पालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नगर में स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो पार्टी इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगी। उन्होंने प्रेस के माध्यम से प्रशासन से अपील की कि वे स्वच्छता पर गंभीरता से काम करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके।