R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

अमित जोश एनकाउंटर पर ताज़ा अपडेट: फरारी में शरण देने वालों को दबोचेगी पुलिस, हर माह होगी बदमाशों की परेड

  • कुख्यात अपराधी अमित जोश पुलिस मुझभेड़ में हुआ ढेर।
  • अमित जोश के विरूद्ध गंभीर अपराधों सहित लगभग 35 प्रकरण दर्ज है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में अमित जोश एनकाउंटर (Encounter) पर ताज़ा अपडेट आ गया है। पुलिस ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए बड़ी प्लानिंग की गई। एनकाउंटर में मारे गए अमित जोश का साथ देने वाले अब पुलिस के रडार पर आ गए हैं। फरारी के समय जिस-जिसने इसको शरण दिया था, उनकी कुंडली तैयार की जा रही है। एक तरफ से सभी लोग उठाए जाएंगे। उनके आय के स्रोत औरे अन्य की जानकारी लेने के बाद बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में छुटिटयों पर भेदभाव, कर्मचारियों को सीधा नुकसान, BSP और BAKS केस पर 28 नवंबर को RLC रायपुर करेंगे सुनवाई

शनिवार को एसपी मीडिया से मुखातिब हुए। सभी सीएसपी और थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के गुंडा-बदमाशों का हर माह परेड करें। बदमाशों का जुलूस निकाला जाए। बताया जा रहा है कि अमित जोश का लोकेशन दो दिन से सिविक सेंटर में मिल रहा था। पुलिस घेराबंदी में वह फंसा और क्रॉस फायर में मारा गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: हड़ताल का साइड इफेक्ट, 4 सस्पेंड, 2 का सेलम ट्रांसफर, 26 को वार्निंग लेटर

पुलिस की तरफ से पूरे मामले की रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग को भी भेजी जा रही है। साथ ही कलेक्टर को लिखा गया है कि दंडाधिकारी के माध्यम से जांच कराएं। फिलहाल, एनकाउंटर में शामिल टीम को एसपी और आइजी की तरफ से नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: WCL NEWS: कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को 10 पुरस्कार, अमेरिका, कोलंबिया में अवॉर्ड जीतने वाली टीम सम्मानित

ग्लोब चौक पर फायरिंग की थी अमित जोश ने

25-26 जून की दरम्यानी रात्रि लगभग 01.30 बजे ग्लोब चौक में प्रार्थी रमनदीप सिंह एवं इसके अन्य दो साथियों के साथ अमित जोश एवं इसके साथी आरोपी डागी, अंकुर एवं यशवंत ने गाली चलाई थी। आरोपी अमित जोश ने अपने पास रखे पिस्टल से इनकी हत्या करने की नियत से 2-3 फायर कर गोली मारकर अपने साथियों सहित फरार हो गया था।

ये खबर भी पढ़ें: WCL NEWS: कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को 10 पुरस्कार, अमेरिका, कोलंबिया में अवॉर्ड जीतने वाली टीम सम्मानित

अन्य आरोपित दबोचे गए थे

गोली लगने से सुनील यादव एवं आदित्य सिंह घायल हो गये थे। प्रार्थी रमनदीप की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में एफआइआर कराया था। कुख्यात अपराधी द्वारा की गयी उक्त घटना को अत्यन्त ही गंभीरता से लेते हुए जितेन्द शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन एवं सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, भिलाई, सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर, हेम प्रकाश नायक, उप पुलिस अधीक्षक, काइम दुर्ग के मार्गदर्शन में घटना के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: डाक्टर समेत 8 अधिकारी रिटायर, जानिए नाम

कई राज्यों में अमित की होती रही तलाश

आरोपी अमित जोश की पतासाजी, गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर पृथक-पृथक राज्यों में भेजी गयी थी एवं इसकी गिरफ्तारी के लिए ईनाम की उ‌द्घोषणा भी की गयी थी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: दुर्ग जिले में ये खास इवेंट, बृजमोहन अग्रवाल करेंगे आगाज

आरोपी अमित जोश के दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में लुक छिप कर रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसे देखते हुए 07.11.2024 एवं 08.11.2024 को होटल, लॉज, ढाबा, रेल्वे स्टेशन की चेकिंग एवं नाकेबंदी हेतु सभी थाना/चौकी को निर्देशित किया गया था एवं एसीसीयू की भी टीम को लगाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: भविष्य निधि में जमा रकम, 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन और पेंशनभोगियों का टेंशन

सर्चिंग अभियान में पुलिस को अमित दिखा और फिर…

08.11.2024 की संध्या को सर्चिग कर रही पुलिस टीम को अमित जोश जयंती स्टेडियम के पास दिखा, पुलिस को देखकर अमित जोश जयंती स्टेडियम के पास स्थित जंगल झाड़ियों की ओर भागने लगा, टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना दी गयी।

ये खबर भी पढ़ें: महारत्न पीएसयू NTPC और ONGC बनाएगी संयुक्त उद्यम कंपनी

उप पुलिस अधीक्षक, काइम हेम प्रकाश नायक एसीसीयू की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस गाड़ी को देखकर अमित जोश द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस के वाहन पर गोली चलाया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ गोली चलाई गयी, जिससे मुठभेड़ में फरार आरोपी अमित जोश की मृत्यु हो गयी।

ये खबर भी पढ़ें: स्वर्गीय पति की सरकारी नौकरी थी, अंतिम भुगतान और पेंशन तक नहीं मिली

पोस्टमार्टम करायया गया

पुलिस द्वारा घटना में अपराध एवं मर्ग कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर विधिवत निरीक्षण एवं जब्ती कार्यवाही की गयी है। एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा पंचनामा कर, डाक्टरों की टीम से अमित जोश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मुठभेड़ का हिस्सा रहे पुलिस टीम का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: सीएम विष्णु देव साय और मोहन यादव ने बजाया ढोल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

The post अमित जोश एनकाउंटर पर ताज़ा अपडेट: फरारी में शरण देने वालों को दबोचेगी पुलिस, हर माह होगी बदमाशों की परेड appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button