R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

हवाई सुविधा जन आंदोलन अखंड धरना, गांधी चौक में हुआ नुक्कड़ सभा का अयोजन

       बिलासपुर। 2 दिसम्बर 2020 हवाई सुविधा जन संघर्श समिति का अखंड धरना आंदोलन के 188वें दिन हवाई सुविधा समिति के सदस्य धरने पर बैठे। समिति के सदस्य ने हर हाल में बिलासपुर में हवाई सेवा प्रारंभ किये जाने की मांग की और आज के धरने में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जी बिलासपुर हवाई सुविधा जन आंदोलन धरने में बैठे।

       आज के सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर में हवाई सुविधा प्रारंम्भ होने के लिए आज 188वें दिन से धरना दे रहे है परन्तु केन्द्र सरकार अपनी कुम्भकरणी नींद से अभी तक नहीं जागी जबकि छ0ग0 प्रदेश की सरकार की तरफ जो 28 करोड़ देने का वादा किया था उस वादे को सरकार ने पूरा किया और
बिलासपुर एयरपोर्ट को 3सी, 4सी लायसेंस के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता थी वो भी सरकार की तरफ से दे दी गई है दूसरी तरफ केन्द्र की सरकार को बिलासपुर एयरपोर्ट को तुरंत 3सी 4सी लायसेंस देकर महानगरों तक सीधी हवाई सेवा चालू करना चाहिये परन्तु केन्द्र सरकार न 3सी 4सी लायसेंस के लिए तैयार है और नहीं कोई इसके लिए कोई ठोस कदम उठा
रही है जिसे बिलासपुर की जनता हतोत्साहित हो रही है।

       आज के सभा को आगे संबोधित करते हुए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि ने कविता के माध्यम से अपनी बात कही ‘‘मै तो अकेला ही चला था ऐ मंजिले जानिब, लोग मिलते गये और कारवां बनता गया’’ और कहा कि बिलासपुर वैसे तो शांत शहर है पर उसके धैर्य की परीक्षा न ली जाये अन्यथा जोन आंदोलन का इतिहास दोहराया जायेगा। 188वें दिन बीत जाने के बाद भी शांतिपूर्वक आंदोलन की सुनवायी न होना खेदजनक है।नायक ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र को कोयला उत्पादन और बिजली उत्पादन कर केवल प्रदूषण देने के लिए छोड दिया गया है, जबकि विकास का पूरा लाभ रायपुर और दिल्ली भेजा जा रहा है। हमें इस स्थिति को अपने संघर्ष से बदलना ही होगा।

       आज के धरने में महापौर रामशरण यादव एम0आई0सी0 सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, राधेश्याम जासवाल, भरत कश्यप, एवं पार्षद रविन्द्र सिंह, सीमा धृतेश, साई भास्कर आदि शामिल हुए।

       आज के धरने में हवाई सुविधा समिति के सदस्य अशोक भंण्डारी, मनोज तिवारी, देवेंन्द्र सिंह बाटू, बद्री यादव, पप्पू पिल्ले, धर्मेश शर्मा, महेष दूबे, केशव गोरख मनोज श्रीवास, ब्रम्हदेव सिंह, शालिकराम पाण्डेय, नवीन वर्मा, गोपाल दूबे, आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button