R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

सिर्फ एक दिन में तैयार किए वर्मी कम्पोस्ट के 10 बेड

लो कास्ट के इस वर्मी कम्पोस्ट बेड में कम समय में डी कंपोजर की मदद से अच्छी क्वालिटी की खाद हो रही तैयार

चंदखुरी के सिन्धुजा स्व-सहायता समूह की महिलाएं 2 माह में 45 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर कर चुकी हैं विक्रय

आत्मविश्वास से लबरेज ये महिलाएं ‘‘साथ सीखें और साथ बढ़ें’’ की तर्ज पर अन्य महिलाओं को भी सिखा रही हैं अपना हुनर

 

       दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोधन न्याय योजना की शुरुआत के साथ किसानों और पशुपालकों के लिए अतिरिक्त आमदनी की राह तो खुल ही गई है, साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका के साधन भी उपलब्ध हो रहे हैं। दुर्ग ब्लाॅक के ग्राम चंदखुरी की सिंधुजा महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अब तक अपने परिश्रम एवं कौशल से 45 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर बेच चुकी हैं। इतना ही नहीं इन महिलाओं ने सिर्फ 1 दिन में में लो कॉस्ट का वर्मी कंपोस्ट बेड तैयार कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि महिलाएं यदि ठान ले तो उनके लिए कोई काम मुश्किल नहीं है। ग्राम पंचायत की सचिव सुश्री कामिनी चंद्राकर ने बताया कि सिर्फ 22 हजार 500 रुपए की लागत से एक मिस्त्री की मदद से इन महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट के 10 बेड तैयार किये हैं। जिसकी खासियत है कि कम समय में अच्छी खाद बनकर तैयार हो जाती है।

       महिलाओं के काम करने के लिए बन रहा है हॉल- चंदखुरी की सरपंच श्रीमती हेमलता देशमुख ने बताया कि गौठान रोजगार के केंद्र के रूप में विकसित हो रहे हैं । महिलाओं के  काम करने के लिए एक पक्का हॉल भी तैयार किया जा रहा है जहाँ वे आराम से अपना काम कर सकेंगी। बारिश के दिनों में उनको कोई तकलीफ नहीं होगी।

       आमदनी आने लगी बढ़ने लगा उत्साह- चंदखुरी गौठान समिति के अध्यक्ष श्री मनोज चन्द्राकर ने बताया कि शुरुआत में महिलाओं को ये संशय था कि उनकी मेहनत का फल क्या होगा तो उन्होंने विश्वास दिलाया कि काम शुरू कीजिए अपने आप फायदा नजर आएगा। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने खाद बनाना सीखा और जब आमदनी आने लगी तो उनके आत्मविश्वास और उत्साह दोनों में बढ़ोत्तरी हुई। अब एक और समूह को तैयार कर फलदार पौधों की एक बाड़ी तैयार की गई है जहां अमरूद, पपीता, एप्पल बेर के पौधे लगाए गए हैं। यहां भी गौठान में बने खाद और कीटनाशक का ही उपयोग किया जा रहा है।

       आत्मनिर्भर होने की चाह में कड़ी मेहनत कर रही हैं महिलाएं, खाद के साथ-साथ केंचुआ कल्चर पर भी कर रही फोकस- सिन्धुजा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी देवांगन बताती हैं कि सभी महिलाएं घर पर समय व्यतीत करती थी घर के कामकाज करने के बाद उनके पास काफी समय खाली बचता था लेकिन करने को कुछ नहीं था अब वह घर के सारे काम खत्म कर सीधे आ जाती हैं और साथ मिलकर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाती हैं अब तक 45 क्विंटल खाद बनाकर बेच चुकी है फिर बाद में में उनको लगता था पता नहीं उनकी मेहनत का मेहनत का कोई परिणाम निकलेगा कि नहीं लेकिन शासन और प्रशासन के सहयोग से उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही है। उनको यकीन नहीं था कि वे वर्मी कंपोस्ट का बेड भी बना लेंगे भी बना लेंगे लेकिन गौठान समिति के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत के सचिव के उत्साहवर्धन और सतत् मार्गदर्शन से उनको हिम्मत मिली और उन्होंने यह काम 1 दिन में पूरा कर लिया यह सोचकर काफी अच्छा लगता है, संतोषी बताती है कि अब उनके समूह की महिलाएं खाद निर्माण के साथ-साथ केंचुआ कल्चर का काम भी सीखना चाहती हैं।

       आपसी सहयोग से महिलाएं सीख रहीं वर्मी कंपोस्ट बनाना- दुर्ग ब्लॉक के चंदखुरी की दीदियों ने पाटन ब्लॉक के आर जामगांव की दीदियों को सिखाए वर्मी कम्पोस्ट बनाने के गुर कुछ कर गुजरने की चाह में महिलाएं अब एक दूसरे की मदद से अपना कौशल उन्नयन कर आत्मनिर्भरता की राह अपना रही हैं। कुछ ऐसा ही नजारा आज दुर्ग के चंदखुरी ग्राम के गौठान में नजर आया जहां पाटन ब्लाॅक के आर जामगांव की चार स्व-सहायता समूहों की महिलाएं वर्मी कंपोस्ट खाद बनाना सीखने आई हैं। जब आर जामगांव की महिलाओं को यह पता चला कि उनकी चंदखुरी की बहनें इतना अच्छा काम कर रही हैं तो उन्होंने पूछा कि क्यों ना वह भी यह काम सीख कर अतिरिक्त आमदनी अर्जित करने की राह पर चलें। कुछ सीखने की धुन में आर जामगांव की यह महिलाएं चंदखुरी आई हैं और चंदखुरी की महिलाओं ने ज्ञान और कौशल बांटने से बढ़ता है की भावना को आत्मसात करते हुए इन महिलाओं को आज दिन भर अपने सभी क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी और साथ मिलकर इनको वर्मी खाद बनाना सिखाया।
चंदखुरी आकर हमें मिली मदद पाटन ब्लॉक के आर जामगांव की- जय माँ कर्मा, जय माँ बम्लेश्वरी, शिव शक्ति और प्रतिभा स्व-सहायता समूह की महिलाएं गौठान में वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाना सीख रहीं थी। जब उनको पता चला कि चंदखुरी की दीदियां बहुत अच्छा खाद बना रही हैं तो उनके मन में इच्छा जागृत हुई कि वो भी इस काम को और अच्छे से सीखें। इसलिए पंचायत सचिव श्री नरेश महतो की मदद से आर जामगांव की महिलाएं चंदखुरी के गौठान में आईं यहां कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती अर्चना चखियार और सिन्धुजा समूह की दीदियों ने बहुत स्नेह से उनको वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की सारी बारीकियां सिखायीं।

 

लैब टेक्नीशियन/स्टाफ नर्स के लिए कौशल परीक्षा 9 दिसंबर को

 

       दुर्ग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में लैब टेक्नीशयन/ स्टाफ नर्स की संविदा भर्ती के लिए प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण कर लिया गया है। पात्र अभ्यार्थियों के लिए 9 दिसंबर को पुरूष बहुउदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र पांच बिल्डिंग दुर्ग में प्रातः 10 बजे से कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया है। सूची का अवलोकन दुर्ग जिले की वेबसाइट से किया जा सकता है।

 

 

 

नवा छत्तीसगढ़ के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्चुअल मैराथन ‘रन विथ छत्तीसगढ़’ का आयोजन 13 दिसंबर को

10 दिसंबर तक होगा ऑनलाइन पंजीयन

       दुर्ग। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को प्रदेशभर में वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कोविड संकट को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा यह कदम उठाया गया है। जिसके तहत बिना भीड़ एकत्रित किए अपने घर के आस पास/पार्क/मैदान/सड़क या किसी सुरक्षित स्थान पर दौड़ते हुए अपना 30 से 60 सेकंड का वीडियो अपने फेसबुक या ट्विटर  पर हैश टैग ‘रन विथ छत्तीसगढ़’ लिखकर 13 दिसंबर को सुबह 6 से 11 के बीच अपलोड करना होगा। आयोजन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन 4 दिसंबर से शुरू हो गया है जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इच्छुक प्रतिभागियों को जनसपंर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in/ जनसपंर्क डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन या खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट http://www.sportsyw.cg.gov.in/ स्पोर्ट्स वाय डब्ल्यू डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना फार्म भरना होगा। हर जिले से सबसे पहले पंजीयन करने वाले 300 से 500 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप टी शर्ट भी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button