Oppo Reno 13 Reno 13 Pro Spotted on IMDA Know expected Launch timeline
Oppo Reno 13 Series आई IMDA सर्टिफिकेशन पर नजर
Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डाटाबेस में नजर आए हैं। Reno 13 का मॉडल नंबर CPH2689 है, जबकि 13 Pro का मॉडल नंबर CPH2697 है। ये मॉडल नंबर पहले यूरोप के EEC और इंडोनेशिया के TKDN के डाटाबेस में भी नजर आए थे। हालांकि, सिर्फ IMDA सर्टिफिकेशन के जरिए ही उनके नाम का पता चला है। IMDA लिस्टिंग से सिर्फ दोनों फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स का पता चला है। खास बात यह है कि इससे यह भी पता चला है कि 13 Pro फोन eSIM सपोर्ट के साथ आएगा।
इसके अलावा Reno 13 कैमरा FV-5 के डाटाबेस में भी नजर आया है, जिससे पता चला है कि इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 26.6mm फोकल लेंथ और f/1.8 अपर्चर है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि Reno 13 में 22.2 मिमी फोकल लैंग्थ और एफ/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Reno मॉडल का डिजाइन उनके चीनी वेरिएंट जैसा ही है। हालांकि, चीनी वेरिएंट में आम तौर पर उनके ग्लोबल वेरिएंट की तुलना में थोड़े अलग और बेहतर स्पेसिफिकेशंस होते हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Reno 13 Pro का चीनी वेरिएंट Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन होगा। ग्लोबल स्तर पर यही प्रोसेसर होगा या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
आपको बता दें कि Reno 12 सीरीज मई में IMDA के डेटाबेस में नजर आई थी और 29 जून, 2024 को सिंगापुर में पेश हो गई। इसी प्रकार Reno 11 और Reno 11 Pro सिंगापुर में 27 जनवरी, 2024 को लॉन्च होने से पहले नवंबर 2023 में IMDA के डेटाबेस में नजर आए थे। ऐसे में काफी संभावना है कि Reno 13 सीरीज जनवरी 2025 में सिंगापुर और अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।