Bokaro Steel Plant: बीएसएल के इस्पात भवन में क्रेच, किलकारी में बच्चों की धमाचौकड़ी
- बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किए गए हैं।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (Bokaro Steel Plant Limited) में कार्यरत महिला कर्मियों के छोटे बच्चों को अब इस्पात भवन में अवस्थित क्रेच (शिशु सदन) में और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। “किलकारी” नामक शिशु सदन के इन नवीकृत सुविधाओं का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग जू: 20 सांभर के बदले आए मगरमच्छ और बार्किंग डियर, जल्ट आएगा ऑस्ट्रिच
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (परियोजना एवं अतिरिक्त प्रभार एम एम) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एच आर एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, सीएमओ इंचार्ज डॉ बी बी करुणामय सहित अन्य वरीय अधिकारी तथा बीएसएल की महिला कर्मी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के 2 अधिकारी और 5 कर्मचारी को शिरोमणि अवॉर्ड
नवीकृत सुविधाओं से लैस किलकारी शिशु सदन का संचालन एक पेशेवर संस्था सतनाव प्रीस्कूल प्राइवेट लिमिटेड (Satnav Preschool Private Limited) द्वारा किया जाएगा जिनके प्रोफेशनल व प्रशिक्षित कर्मी क्रेच में बच्चों की देख-भाल करेंगे। क्रेच से लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, साथ ही यहाँ बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: सेल प्रबंधन की बढ़ती जा रही मुसीबत, BAKS Bokaro ने अब खेला ये दांव
क्रेच में बच्चों के आराम के साथ-साथ उनके मनोरंजन और फन एक्टिविटी की व्यवस्था भी की गई है और शिशु सदन भवन व परिसर को आकर्षक एवं सुसज्जित बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर पर ताज़ा अपडेट: फरारी में शरण देने वालों को दबोचेगी पुलिस, हर माह होगी बदमाशों की परेड
“किलकारी” क्रेच की सुविधा का लाभ बीएसएल में कार्यरत वैसे महिला कर्मी उठा सकते हैं जिनके बच्चे छ: माह से छ: साल तक की उम्र के हैं। क्रेच सभी कार्य दिवस (सोमवार से शनिवार) सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक खुला रहेगा। इस सुविधा का लाभ उठाने को इच्छुक बीएसएल की महिला कर्मी परिपत्र संख्या BSL/PERS/RR-39/2015-385, दिनांक 14/03/2015 के तहत अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: 9436 कर्मचारी 12 को डालेंगे वोट, इंटक-बीएमएस में सीधी टक्कर, ये है राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ का घोषणा पत्र
The post Bokaro Steel Plant: बीएसएल के इस्पात भवन में क्रेच, किलकारी में बच्चों की धमाचौकड़ी appeared first on Suchnaji.