R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

भिलाई इस्पात संयंत्र: बीएसपी स्कूलों के 235 बच्चों में बंटा 36.27 लाख

  • इस बार चयनित 235 विद्यार्थियों में से 128 छात्र एवं 107 छात्राएँ हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के शिक्षा विभाग (Education Department) द्वारा सेक्टर-1 स्थित नेहरू सांस्कृतिक सदन में कर्मचारियों के बच्चों को प्रोत्साहित करने और उन्हें प्रेरित करने हेतु, प्रतिभा सम्मान समारोह तथा सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति वितरण समारोह (Prime Minister Trophy Scholarship Distribution Ceremony) का आयोजन किया गया। यह समारोह कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: कार्डियक अरेस्ट केस: समय पर सीपीआर से बढ़ती है मरीज के जीवित रहने की उम्मीद

इस समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ और कार्यकारी कार्यपालक निदेशक(रावघाट) अरुण कुमार उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में क्रिकेट टूर्नामेंट, भिलाई स्टील प्लांट की टीम का ट्रायल 11 को

इस अवसर पर ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एनके बंछोर, महासचिव (ओए) परविंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, ओए एवं एससी-एसटी एसोसिएशन के सदस्य, यूनियन के प्रतिनिधि, पुरस्कार विजेता और उनके माता-पिता भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बीएसपी की बालिका टीम ने जीता रजत पदक

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने छात्रवृत्ति हेतु चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंनें महाभारत के दौरान श्री कृष्ण और कर्ण के बीच वार्तालाप के एक अंश की चर्चा करते हुए जीवन में किये गए संघर्षों से स्वयं को प्रत्येक चुनौती के साथ उत्कृष्ट बनने की प्रेरणा दी।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग जू: 20 सांभर के बदले आए मगरमच्छ और बार्किंग डियर, जल्ट आएगा ऑस्ट्रिच

ईडी वर्क्स ने वर्तमान में उपलब्ध सभी सुविधाओं जैसे एआई का उपयोग कर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और देश के भविष्य को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में अपने विचार साझा किए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के 2 अधिकारी और 5 कर्मचारी को शिरोमणि अवॉर्ड

उन्होंने सारगर्भित तरीके से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं, बल्कि उनका अपनी शिक्षा-दीक्षा के प्रति सतत् प्रयासरत रहने के लिए उत्साह वर्धन भी करती है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के 2 अधिकारी और 5 कर्मचारी को शिरोमणि अवॉर्ड

कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। स्वागत गीत सीनियर सेकेन्डरी स्कूल सेक्टर-10 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, सेल छात्रवृत्ति एवं मेरिट अवार्ड के बारे में सभा को विस्तार से अवगत कराया।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर पर ताज़ा अपडेट: फरारी में शरण देने वालों को दबोचेगी पुलिस, हर माह होगी बदमाशों की परेड

उन्होंने सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इसके बाद मंचस्थ अतिथियों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: 9436 कर्मचारी 12 को डालेंगे वोट, इंटक-बीएमएस में सीधी टक्कर, ये है राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ का घोषणा पत्र

बीएसपी ने प्रधानमंत्री ट्रॉफी का ख़िताब अब तक 11 बार जीता

यह छात्रवृत्ति भिलाई इस्पात संयंत्र की एक अनूठी पहल का परिणाम है। यह छात्रवृत्ति, भारत के एकीकृत इस्पात संयंत्रों को सर्वोत्कृष्ट निष्पादन हेतु प्रदान की जाने वाली प्रधानमंत्री ट्रॉफी के साथ मिलने वाली राशि से अर्जित ब्याज से दी जाती है। ज्ञात हो कि बीएसपी ने प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री ट्रॉफी का ख़िताब अब तक 11 बार जीता है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: कहीं कंगाल न कर दे ये शेयर, अडानी, कोल इंडिया, सेल, टाटा की हालत नाजुक, 20 को शेयर बाजार बंद

जानिए किसी कितनी मिली स्कॉलरशिप

पहली श्रेणी प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति की है, जिसके अंतर्गत छात्रवृत्ति के रूप में 75 छात्र-छात्राओं को रू. 25000/- वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जा रही है। इस छात्रवृत्ति के पात्र वे छात्र-छात्राएँ हैं, जिन्होंने गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे IISER, IIMs, AIMS, IITs, NITs, National Law Colleges, CA, CMA, NIFT, NDA आदि में प्रवेश लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: कहीं कंगाल न कर दे ये शेयर, अडानी, कोल इंडिया, सेल, टाटा की हालत नाजुक, 20 को शेयर बाजार बंद

यह योजना 2004-05 में प्रारंभ की गई है। दूसरी श्रेणी के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ट्रॉफी की योजना के तहत 159 छात्र-छात्राओं को तकनीकी या ग़ैर तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में 11000/- रुपये प्रदान किये जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: शायद मान्यता चुनाव नहीं चाहती हैं भिलाई स्टील प्लांट की अधिकांश यूनियनें

इन छात्रवृत्तियों का चयन 12वीं कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर किया जाता है। तृतीय श्रेणी सेल छात्रवृत्ति, भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की संख्या के आधार पर दी जाती है। तकनीकी क्षेत्र के लिए 3000/- रुपये व ग़ैर तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए 1800/- रुपये की छात्रवृत्ति दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर: भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा और वसूली का था धंधा, सेक्टर 6 अनफिट ब्लॉक था ठिकाना

कुल 262 आवेदन प्राप्त हुए थे

उपरोक्त सभी श्रेणियों में इस वर्ष कुल 262 आवेदन प्राप्त हुए। इस योजना में इस वर्ष कुल 36.27 लाख रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई। इस बार चयनित 235 विद्यार्थियों में से 128 छात्र एवं 107 छात्राएँ हैं, जिसमें 80 छात्र-छात्राएँ आरक्षित वर्ग के हैं। 115 इंजीनियरिंग के, 52 मेडिकल के, 9 स्नातकोत्तर के तथा 59 अन्य पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना, सीएम ने दी सौगात

माइंस से आए बच्चे भी सम्मानित

इस कार्यक्रम की रुपरेखा मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) उत्पल दत्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस वर्ष प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, सेल छात्रवृत्ति एवं मेरिट रिवार्ड का वितरण एक ही मंच से किया गया। मेरिट रिवार्ड के लिये छात्रों का चयन सीबीएसई, छत्तीसगढ़ बोर्ड व अन्य किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर तथा 8वीं के लिए टीक्यूटी (TQT) के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाता है। इस श्रेणी में 37 छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिनमें से 4 छात्र खदान समूह से हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, कर्मचारी जख्मी, कमर-कलाई में चोट

कार्यक्रम के अंत में सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 की प्रिंसिपल सुमिता सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता नमिता देशपांडे व शिक्षिका महुवा चटर्जी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोनस मीटिंग में हुई थी घाटे की बात, सेल वित्तीय वर्ष का रिजल्ट कुछ और ही बता रहा, भड़के कर्मचारी

The post भिलाई इस्पात संयंत्र: बीएसपी स्कूलों के 235 बच्चों में बंटा 36.27 लाख appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button