R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Vivo S20 Pro expected 4 cameras of 50MP specifications leaked

Vivo S20 Series : स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) एक नई सीरीज Vivo S20 को पेश कर सकता है। इस महीने के आखिर में इसे चीन में लाया जा सकता है। हाल ही में चीन के सर्टिफ‍िकेशन प्‍लेटफॉर्म ने दो नए वीवो स्‍मार्टफोन अप्रूव किए हैं। उनके मॉडल नंबर- V2429A और V2430A बताए जाते हैं। ऐसी अटकलें हैं कि ये अपकमिंग फोन Vivo S20 और S20 Pro हैं। गौरतलब है कि वीवो की एस सीरीज को शुरुआत में भारत में भी लाया गया था, लेकिन अब ये फोन सिर्फ चीन में पेश किए जाते हैं। टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन ने बताया है कि S20 Pro इस सीरीज का पहला मॉडल हो सकता है, जिसमें पेरिस्‍कोप टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। 

DCS ने अपकमिंग वीवो फोन्‍स के स्‍पेसिफ‍िकेशंस को लीक किया है। इसके अनुसार, Vivo S20 Pro में 6.7 इंच का OLED LTPS डिस्‍प्‍ले होगा, जो एक कर्व्‍ड पैनल होगा। दावा है कि डिस्‍प्‍ले में 1.5K रेजॉलूशन और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 

Vivo S20 Pro में 50 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया जा सकता है। बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का Sony IMX921 सेंसर होगा। यह OIS को सपोर्ट करेगा। सेकंडरी लेंस 50MP का अल्‍ट्रा-वाइड लेंस होगा और तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा होगा, जो 3एक्‍स ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। 

Vivo S20 Pro में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 Plus प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन 90W फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh की बैटरी को सपोर्ट कर सकता है। फोन में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी होगी। 

वहीं Vivo S20 में 50 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा होने की उम्‍मीद है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का होगा और साथ में 8 मेगापिक्‍सल का एक और कैमरा दिया जाएगा। इसमें स्‍नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम मिलने की उम्‍मीद है। इंटरनल स्‍टोरेज 1 टीबी होगा। Vivo S20 में 90W की फास्‍ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
 

Related Articles

Back to top button