किसानों का भारत बन्द कुम्हारी में रहा असरदार
कुम्हारी। किसानों ने केन्द्र सरकार के किसान बिल वापिस लेने लगातार आन्दोलित रहें हैं। केन्द्र सरकार के साथ कई दौर के बातचीत के बाद भी अतीजा सिफर रहा। आन्दोलित किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बन्द का आह्वान किया था। कॉंग्रेस पार्टी व विभिन्न संगठनों ने इस बन्द का समर्थन किया था। यही कारण है कि भारत बन्द का पूरे देश में असर दिखा। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कॉंग्रेसियों ने घूम-घूम कर बन्द की अपील करते रहे। व्यापारियों ने भी स्वास्फूर्त बन्द को सफल बनाने मे सहयोग किया।
कुम्हारी में ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, नपाप अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, समस्त कॉंग्रेसी पार्षदगण व कार्यकर्ताओं ने भारत बन्द के समर्थन में रैली निकाली। सेवा सहकारी समिति कुम्हारी भी सांकेतिक रूप से 15 मिनटों के लिये बन्द किया गया था। कुम्हारी चौक व बस्ती की दुकानें भारत बन्द को समर्थन देते हुए बन्द रही। कुम्हारी कॉंग्रेस कमेटी ने भारत बन्द में सहयोग के लिये जनता व समस्त दुकानदारों के प्रति आभार व्यक्त किया।