R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Vivo Y300 5G Launch in India November 21 Confirmed V40 Lite Rebadge Expected Specifications Details

Vivo Y300 5G भारत में 21 नवंबर को लॉन्च हो रहा है। कंपनी ने लॉन्च डेट की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और साथ ही अपनी वेबसाइट को अभी अपडेट किया है। वीवो की Y-सीरीज अपने किफायती मॉडल्स के लिए जानी जाती है। कंपनी का लैंडिंग पेज बताता है कि स्मार्टफोन को कम से कम तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Vivo Y300 डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आ है। यह पिछले साल के Vivo Y200 का सक्सेसर होगा। हैंडसेट Vivo V40 Lite का रीब्रांड हो सकता है, जिसे सितंबर में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था।

अपने X हैंडल पर Vivo इंडिया ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि Vivo Y300 5G को भारत में 21 नवंबर को लाया जाएगा। पोस्ट के अनुसार, लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इसे काले, हरे और सिल्वर रंगों में पेश किया गया है। Vivo ने अपनी वेबसाइट पर Vivo Y300 5G के लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया है, जिसमें हमें डिजाइन की झलक मिलती है। इसमें पीछे की तरफ वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप है। 

कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश का सेटअप काफी हद तक Vivo V40 Lite के समान लगता है, जो इस साल की शुरुआत में इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ था। यहां तक ​​कि Vivo Y300 5G के टीज किए गए शेड्स भी Vivo V40 Lite 5G के डायनामिक ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलरवेज से मेल खाते हैं।

यदि यह V40 Lite का रीबैज होता है, तो हम पहले से जानते हैं कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में हमें क्या स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। Vivo V40 Lite 5G को इंडोनेशिया में 6.67 इंच के फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 SoC है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन Android 14 पर बेस्‍ड OriginOS 14 पर रन करता है। 

Vivo V40 Lite 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर दिया गया है। फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर से लैस है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi, ब्‍लूटूथ 5.0, GPS, OTG, NFC और USB Type-C port के साथ आता है।

Related Articles

Back to top button