R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

बोकारो सेक्टर 3 क्लब के उद्घाटन पर रोक, कर्मचारियों को और करना होगा इंतजार

  • सदस्यता कटौती की सहमति 22/11/2024 से कर्मचारी ई-डेस्क के माध्यम से बीएसएल इंट्रानेट पर शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर है। क्लब को खोलने के बाद प्रबंधन का एक पत्र सामने आया है। CGM (HR) Hari Mohan Jha) की ओर से जारी पत्र में सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL Bokaro Steel Plant) मानव संसाधन विभाग बोकारो इस्पात कर्मचारी मनोरंजन केंद्र की जानकारी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा

प्रबंधन का कहना है कि सेक्टर 3 बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) में 15 नवंबर को बोकारो स्टील कर्मचारी मनोरंजन केंद्र का उद्घाटन होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है और उद्घाटन की नई तारीख अलग से सूचित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा

सदस्यता कटौती की सहमति 22/11/2024 से कर्मचारी ई-डेस्क के माध्यम से बीएसएल इंट्रानेट पर शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाएगी। स्टील क्लब एवं मनोरंजन केंद्र के सुचारू संचालन के लिए सभी की सहायता एवं समर्थन अपेक्षित है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन: 2014 से पहले रिटायर कर्मचारियों की बदकिस्मती, EPFO और FCI दोनों जिम्मेदार

The post बोकारो सेक्टर 3 क्लब के उद्घाटन पर रोक, कर्मचारियों को और करना होगा इंतजार appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button