R.O. No. : 13047/ 53
छत्तीसगढ़

Kanguva First Review: ‘भाई साहब, अब टूटेंगे सारे रिकॉर्ड’, फैंस ने दी फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया

साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर शिवा की बहुचर्चित फिल्म कंगुवा 14 नवंबर यानी आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल (Bobby Deol) जैसे दो बड़े सुपरस्टार्स से सजी इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। जिसका अनुमान आप अर्ली मॉर्निंग कंगुवा के हाउसफुल शोज के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंगुवा के लेकर ऑडियंस की तरफ से रिव्यू भी लगातार सामने आ रहे हैं, जो ये बता रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कंगुवा नाम का तूफान आ गया है।

कंगुवा को लेकर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
रिलीज के पहले ही दिन और शो के आधार पर कंगुवा को फैंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्स पर कंगुवा के रिव्यू को लेकर एक तरह से बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने कंगुवा को देखने के बाद अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है-

इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि कंगुवा की खातिर बिजनेसमैन और एक्स के मालिक एलन मस्क ने लाइक बटन को बदल डाला है, जो एक इंडियन फिल्म के नाते बहुत बड़ी बात है। दूसरे यूजर ने लिखा है-

इस तरह से सूर्या की कंगुवा को लेकर जनता जनार्दन की तरफ से एक्स प्लेटफॉर्म पर फैसला आ गया है। हालांकि, अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान रचेगी।

इस तमिल नोवल पर आधारित है कंगुवा
ऐसा माना जा रहा है कि निर्देशक शिवा की कंगुवा तमिल भाषा के मशहूर तमिल नोवल वेल परी पर आधारित है। वेल परी में एक ऐसे महान योद्धा की कहानी मौजूद है, जिसने कभी चोल, चेर और पांड्या के सामने हार नहीं मानी थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार कंगुवा में सूर्या उसी वीर योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में आपको उनका डबल रोल भी देखने को मिलेगा। साथ ही खलनायक के किरदार में बॉबी देओल खतरनाक नजर आए हैं।

Related Articles

Back to top button