SAIL ED: भिलाई स्टील प्लांट के अनीश सेन गुप्ता, एसके गजभिए, डॉ. रवींद्र नाथ और पीके सरकार को DIC ने सौंपा प्रमोशन ऑर्डर

- भिलाई के 4 सहित सेल में 21 मुख्य महाप्रबंधक पदोन्नत होकर कार्यपालक निदेशक बने।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत 21 मुख्य महाप्रबंधकों और मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगणों को शुक्रवार को कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के चार मुख्य महाप्रबंधकगण भी कार्यपालक निदेशक बनाये गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा डॉ. एम रवींद्रनाथ, अनीश सेनगुप्ता, पीके सरकार और एस के गजभिये को इस्पात भवन भिलाई के प्रभारी निदेशक के सभागार में आयोजित एक समारोह में पदोन्नति आदेश प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट गैस रिसाव पर प्रबंधन का आया बयान,पढ़िए डिटेल
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा एवं कार्यपालक निदेशक (खदान) बीके गिरी, सेफी के चेयरमेन एवं ऑफिसर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर, महाप्रबंधक (एचआर-ईई) श्रीकांत रामाराजू, महासचिव (बीएसपी-ओए) परविंदर सिंह समेत संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति में प्रमोशन ऑर्डर दिया गया। इस अवसर पर सभी पदोन्नत कार्यपालक निदेशक अपने-अपने जीवनसाथियों के साथ उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: BSP गैस रिसाव हादसा: फर्नेस लाइट-अप पर रोक, एरिया सील, सेफ्टी आफिसर पर गिरेगी गाज, एक्शन में राज्य सरकार
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), कॉरपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा जारी 21 पदोन्नत कार्यपालक निदेशकों की सूची के अनुसार अनीश सेनगुप्ता, जो मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम-बीएसपी) के पद पर कार्यरत थे, को सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. एम रवींद्रनाथ जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं) के पद पर कार्यरत थे, को सेल-बीएसपी में कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Crash: सेल, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू, टाटा स्टील, अडानी के शेयर से भारी नुकसान
इसके साथ ही एसके गजभिये, जो मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एमएंडयू-बीएसपी) के पद पर कार्यरत थे, को सेल में कार्यपालक निदेशक (सीएफपी, चंद्रपुर) के पद पर पदोन्नत किया गया है, जबकि श्री पी के सरकार, जो भिलाई स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) के पद पर कार्यरत थे, कार्यपालक निदेशक (एसएसपी) सेलम का कार्यभार संभालेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दी CISF की पहली महिला बटालियन को मंजूरी, एयरपोर्ट, मेट्रो संग कमांडो के रूप में संभालेंगी VIP सुरक्षा
निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता ने पदोन्नत कार्यपालक निदेशक और उनके जीवनसाथियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे पास सही काम के लिए सही व्यक्ति है। मैं आपसे स्मार्ट वर्किंग, ईमानदारी, नेतृत्व और अलग तरह से सोचने पर ध्यान देने का आग्रह करता हूं।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 3 मजदूर आइसीयू में भर्ती
सम्मानित अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी पदोन्नत कार्यपालकों को बधाई दी तथा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही सेल स्तर पर 11 उच्चाधिकारियों के स्थानांतरण और नवीन पद-स्थापना के आदेश भी जारी किये गये है।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगी गिना रहे EPS 95 National Agitation Committee की असफलता के कारण, आप कितने सहमत
सेफी चेयरमैन एवं बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविंदर सिंह का कहना है कि सीजीएम से ईडी बनने वाले अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में काफी मजबूत पकड़ रखते हैं। निश्चित रूप से सेल को इनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। सभी ईडी को बधाई और शुभकामनाएं।
The post SAIL ED: भिलाई स्टील प्लांट के अनीश सेन गुप्ता, एसके गजभिए, डॉ. रवींद्र नाथ और पीके सरकार को DIC ने सौंपा प्रमोशन ऑर्डर appeared first on Suchnaji.