Global Realme GT 7 Pro battery is 700mAh smaller than its Chinese version
Realme GT 7 Pro का ग्लोबल वर्जन लॉन्च के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले खुलासा हुआ है कि ग्लोबल मॉडल में कम कैपिसिटी की बैटरी मिलेगी। फोन Amazon पर रिलीज होगा। आपको बता दें इस फोन की बैटरी इसका खास फीचर है। कंपनी ने चाइनीज मॉडल में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी है। लेकिन ग्लोबल वेरिएंट में यह काफी कम होगी। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल वेरिएंट में सिर्फ 5800mAh की ही बैटरी मिलेगी। चाईनीज मॉडल से यह 700mAh कम होगी। फास्ट चार्जिंग की जहां तक बात है उसमें कोई बदलाव नहीं है। ग्लोबल वेरिएंट में भी 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
हालांकि इससे पहले भी ऐसा देखने को मिल चुका है। यह पहला फोन नहीं है जिसके ग्लोबल वर्जन में किसी कंपनी ने बैटरी क्षमता को घटाया है। iQOO 13 में ऐसा ही देखने को मिल चुका है। चाइनीज वेरिएंट मं फोन 6150 एमएएच बैटरी के साथ आता है जबकि भारतीय वेरिएंट में फोन 6000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।
Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का OLED प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लगा है। यह 12 जीबी और 16 जीबी रैम ऑप्शन में आता है और 1 टीबी तक स्टोरेज ऑफर करता है। इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 3एक्स ऑप्टिकल जूम और 120एक्स हाइब्रिड जूम के साथ 50 एमपी का टेलिफोटो कैमरा है। तीसरे कैमरे के रूप में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 6500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।