कामाख्या-एलटीटी-कामाख्या के सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा
रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु कामाख्या-एलटीटी-कामाख्या के मध्य अतिरिक्त सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02256 कामाख्या-एलटीटी प्रत्येक शनिवार को कामाख्या से दिनांक 26 दिसम्बर 2020 से तथा गाड़ी संख्या 02255 एलटीटी-कामाख्या प्रत्येक मंगलवार को एलटीटी से दिनांक 29 दिसम्बर 2020 से अगली सूचना तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 02256 कामाख्या-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को कामाख्या से 18.00 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायगढ़ स्टेशन में आगमन 23.08 बजे प्रस्थान 23.10 बजे, तीसरे दिन बिलासपुर स्टेशन में आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.30 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 03.00 बजे प्रस्थान 03.05 बजे, गोंदिया स्टेशन में आगमन 05.58 बजे प्रस्थान 06.00 बजे होते हुये 21.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02255 एलटीटी-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को एलटीटी से 13.15 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन में आगमन 03.11 बजे प्रस्थान 03.13 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 05.43 बजे प्रस्थान 05.48 बजे, बिलासपुर स्टेशन में आगमन 07.30 बजे प्रस्थान 07.45 बजे, रायगढ़ स्टेशन में आगमन 09.21 बजे प्रस्थान 09.23 बजे होते हुये तीसरे दिन 15.25 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 03 सामान्य, 05 एसी-III, 01 एसी-II, 10 स्लीपर तथा 01 पेंट्रीकार कोच सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।
इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है :-
हैदराबाद–रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 17 जनवरी तक विस्तार किया
रायपुर। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा हैदराबाद एवं रक्सौल के बीच 07005 / 07006 हैदराबाद–रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा हैदराबाद से 24 दिसम्बर, 2020 तक एवं रक्सौल से 27 दिसम्बर, 2020 तक चल रही थी, जिसका विस्तार दिनांक 17 जनवरी , 2021 तक किया गया।
यह गाड़ी अब हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार को 07005 हैदराबाद–रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 31 दिस्म्बर, 2020 से 14 जनवरी, 2012 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी रक्सौल से प्रत्येक रविवार को 07006 रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 से 17 जनवरी, 2012 तक चलेगी।
इस गाड़ी की परिवर्तित समय सारणी इस प्रकार है –
आज 15 दिसम्बर को कोरबा से रवाना हुई एवं 17 दिसम्बर को अमृतसर से छूटने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला-अमृतसर- अंबाला के बीच रद्द रहेगी
रायपुर। किसान आन्दोलन के फलस्वरूप आज दिनांक 15 दिसम्बर को कोरबा से छूटने वाली 08237 कोरबा–अमृतसर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेल्वे स्टेशन में ही समाप्त होकर यह गाड़ी अंबाला रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी एवं 17 दिसम्बर को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर–बिलासपुर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेल्वे स्टेशन से ही रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी अंबाला-अमृतसर- अंबाला के बीच रद्द रहेगी।
हैदराबाद–रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 17 जनवरी तक विस्तार किया
रायपुर। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा हैदराबाद एवं रक्सौल के बीच 07005/07006 हैदराबाद–रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा हैदराबाद से 24 दिसम्बर, 2020 तक एवं रक्सौल से 27 दिसम्बर, 2020 तक चल रही थी, जिसका विस्तार दिनांक 17 जनवरी , 2021 तक किया गया।
यह गाड़ी अब हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार को 07005 हैदराबाद–रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 31 दिस्म्बर, 2020 से 14 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी रक्सौल से प्रत्येक रविवार को 07006 रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 से 17 जनवरी, 2021 तक चलेगी।
इस गाड़ी की परिवर्तित समय सारणी इस प्रकार है –