R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट: एसएमएस-2 में SC-ST Employees Association का संविधान के साथ इस पर फोकस

  • संगठन को संवैधानिक तरीके से मजबूत करना है।
  • संविधान के दायरे में अपने कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याओं का निवारण करने पर फोकस।
  • कार्मिकों का विचार लिया गया और सबने मिलकर के काम करने का संकल्प लिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के इस्पात गलनशाला क्रमांक 2 में बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (SC-ST Employees Association) की विभागीय समिति के गठन को लेकर बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर कैट से बड़ा अपडेट, वकील ने मांगा समय, 8 अप्रैल को अब सुनवाई

बैठक में एसएमएस 2 के कार्मिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर अपने विचार रखे। सभी कार्मिकों को अपने विचार रखने का समय दिया गया तथा साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए उनसे सुझाव मांगे गए। सभी कार्मिकों ने खुले मन से संगठन के इस प्रयास को सराहा मिलकर के संगठन के लिए काम करने की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में सुरक्षा सप्ताह, इथिकल स्टील का गूंजा नारा

एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि यह विभागीय समितियां हमारे संगठन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे हमारा संगठन आगे चलकर बहुत मजबूत होगा और सभी कार्मिकों की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग-भिलाई में दौड़ेगी ई-बस, कादम्बरी नगर सिकोला भाठा में बस स्टैंड का भूमि-पूजन

साथ ही इन समितियां के माध्यम से हमारे संगठन में समस्याओं के निवारण हेतु एक मजबूत ढांचा तैयार होगा। हम अपने कार्मिकों से सीधा संवाद बनाए रखने में भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगठन की सदस्यता ग्रहण करें और संगठन के कंधे से कंधा मिला कर काम करें।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महापौर परिषद ने इसे दी मंजूरी,भूमिगत गैस,पेट्रोलियम लाइन, रामनगर मुक्तिधाम पर ये फैसला

संगठन के महासचिव, विजय कुमार रात्रे ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं।आने वाले समय में आप पाएंगे कि बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म होगा, जिससे हम कार्मिक अपनी सभी समस्याओं का हल इस संगठन के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 2047 तक का प्लान, पढ़ें डिटेल

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राना ने कहा कि संगठन को संवैधानिक तरीके से मजबूत करना है, ताकि हम संविधान के दायरे में अपने कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याओं का निवारण कर पाए। इस अवसर पर सभी कार्मिकों का विचार लिया गया और सबने मिलकर के काम करने का संकल्प लिया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारी प्लांट में कैसे करते हैं काम, अब तो पत्नीजी ने भी देख लिया

उपस्थित सभी कार्मिकों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और आने वाले 15 दिनों बाद एसएमएस 2 की विभागीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर कोमल प्रसाद-अध्यक्ष, चेतन लाल राणा कार्यकारी अध्यक्ष, विजय कुमार रात्रे महासचिव, कालिदास बघेल, जोनल सचिव, उमेश चंद्र भन्सारे, हरिराम उइके, दयालू राम मांडवी, राधेश्याम खांडेकर, रविंद्र कुमार ठाकुर, कमलनारायण, राजेंद्र प्रसाद बघेल, लक्ष्मण प्रसाद रात्रे, हेमचंद कुर्रे, नरोत्तम कुमार, भरत लाल ठाकुर, भूलन प्रसाद, महेश भूआर्य, रमेश कुमार, राम सिंह ठाकुर, अनिल मेहता, छबिलाल रावटे, हेम प्रसाद नेताम, मोहनलाल ठाकुर आदि एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

The post भिलाई स्टील प्लांट: एसएमएस-2 में SC-ST Employees Association का संविधान के साथ इस पर फोकस appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button