R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

SAIL में फर्जी नौकरी: भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम पर झूठा भर्ती विज्ञापन, दलालों का गिरोह सक्रिय

अनाधिकृत विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर कॉल और संपर्क न करें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। बकायदा साइबर कैफे में फर्जी फॉर्म तक भरे जा रहे हैं। सेक्टर एरिया और पटरी पार दलालों ने 20 हजार रुपए तक की नौकरी का झांसा देकर फॉर्म भरवाना शुरू कर दिया है। इसकी खबर लगते ही बीएसपी प्रबंधन ने चेतावनी पत्र जारी कर दिया है।

कुछ अनाधिकृत व्यक्ति/संगठन बीएसपी में आउटसोर्स/अनुबंध पदों के लिए झूठे भर्ती विज्ञापन प्रसारित कर रहे हैं। इसे लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन जनता से सतर्क रहने का आग्रह करता है।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

भिलाई इस्पात संयंत्र जनता को ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहने के लिए आगाह कर रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र इस संबंध में निम्न बातों को स्पष्ट करते हुए सजग कर रहा है।

भिलाई इस्पात संयंत्र अपनी आवश्यकताओं का विज्ञापन सेल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करता है। प्रसारित किए जा रहे ये विज्ञापन धोखाधड़ी वाले हैं और भिलाई इस्पात संयंत्र में वास्तविक रोजगार के अवसरों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

किसी भी व्यक्ति को इन विज्ञापनों पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए या उनके साथ कोई व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। भिलाई इस्पात संयंत्र इन फर्जी विज्ञापनों का शिकार होने वाले किसी भी व्यक्ति को होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के लिए जिम्मेदार भी नहीं होगा।

भिलाई इस्पात संयंत्र में नौकरी के अवसरों के बारे में प्रामाणिक जानकारी के लिए कृपया सेल की आधिकारिक वेबसाइट देखें। अनाधिकृत विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर कॉल और संपर्क न करें।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग

The post SAIL में फर्जी नौकरी: भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम पर झूठा भर्ती विज्ञापन, दलालों का गिरोह सक्रिय appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button