R.O. No. : 13028/ 96
छत्तीसगढ़

नंदनवन जंगल सफारी के ‘प्रकृति दर्शन कार्यक्रम’ में 7000 से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल




रायपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश पर नंदनवन जंगल सफारी नया रायपुर में ‘प्रकृति दर्शन कार्यक्रम’ संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत राज्य के लगभग 7000 स्कूली और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने भाग लिया। ‘प्रकृति दर्शन कार्यक्रम’ से विद्यार्थियों को प्रकृति और वन्यजीवों से जोड़ने का एक अभिनव प्रयास है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना, पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

नंदनवन जंगल सफारी के संचालक श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि हमारा उद्देश्य इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ा जाए और उन्हें प्रकृति के महत्व को समझने व उसके संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाना है। हमारा यह प्रयास न केवल पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करता है, बल्कि एक हरित और स्थायी भविष्य के निर्माण में योगदान देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि नंदनवन जंगल सफारी में भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को न केवल प्रकृति और जैव विविधता के विभिन्न पहलुओं को जानने व समझने का अवसर मिलता है, साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के महत्व और उससे संबंधित चुनौतियों को भी समझने का मौका मिलता है।







Previous articleबच्चे निश्छल प्रेम और दुलार की भाषा को समझते हैं…
Next articleछत्तीसगढ़ के जनजातीय जीवन शैलियों पर निर्माणाधीन म्यूजियम अंतिम चरण में


Related Articles

Back to top button