R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

SAIL BSP में अब तक अनुसूचित जनजाति वर्ग से कोई भी ED-DIC नहीं बना, आयोग के अध्यक्ष से SC-ST एसोसिएशन की कई मांग

स्थानीय बेरोजगारों को भिलाई इस्पात संयंत्र की भर्ती में प्राथमिकता दिया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्या के साथ बैठक की। सेल एससी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में कई समस्याओं पर चर्चा की गई।

राकेश कुमार दुबे-उपनिदेशक, राजीव सक्सेना, निजी सचिव, प्रकाश कुमार उइके, सहायक निजी सचिव, पी के दास अनुसंधान अधिकारी, अंकित कुमार सेन, अनुसंधान अधिकारी, गोवर्धन मुंडे, वरिष्ठ अन्वेषक, अमित प्रजापति, सलाहकार का भी पुष्प गुच्छ एवं मोमेन्टो भेंट कर स्वागत किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपे। अनुसूचित जनजाति के हितार्थ कई मुद्दों पर चर्चा की। भिलाई इस्पात संयंत्र में अभी तक अनुसूचित जनजाति वर्ग से कोई भी कार्यपालक निदेशक या डायरेक्टर इंचार्ज स्तर में पदोन्नति नहीं हो पायी है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसूचित जनजाति वर्ग के 50 बेरोजगारों के लिए सेटअप बनाकर आधुनिक तकनीकी ज्ञान प्रदान करने हेतु सुसज्जित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जाए।

एसोसिएशन के अथक प्रयासों से छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह को सम्मान देते हुए प्रबंधन ने स्टेडियम का नामकरण “शहीद वीर नारायण सिंह जंयती स्टेडियम” किया गया है। मांग है कि शहीद वीर नारायण सिंह की आदम कद कांस्य प्रतिमा स्टेडियम परिसर में स्थापित की जाए। अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारियों को उच्च तकनीकी कौशल प्रशिक्षण हेतु विदेशों में भेजा जाए।

भिलाई टाउनशिप में भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर की गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू में खाली पडी जमीन में डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय एवं भव्य संग्रहालय का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए।

छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है, हमारे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के स्थानीय बेरोजगारों को भिलाई इस्पात संयंत्र की भर्ती में प्राथमिकता दिया जाए।

प्रतिनिधि मंडल में राकेश कुमार दुबे-उपनिदेशक, राजीव सक्सेना-निजी सचिव, प्रकाश कुमार उइके, सहायक निजी सचिव, पीके दास अनुसंधान अधिकारी, अंकित कुमार सेन, अनुसंधान अधिकारी, गोवर्धन मुंडे, वरिष्ठ अन्वेशक, अमित प्रजापति, सलाहकार एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद, रमेश चंदवानी, संगठन सचिव परमेश्वर लाल, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, संजय कुमार, कुंजलाल ठाकुर, यशवंत नेताम्, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र कार्यकारिणी सदस्य एमएल राय, धरम पाल, जितेन्द्र कुमार भारती. मुक्तावन दास उपस्थित थे।

The post SAIL BSP में अब तक अनुसूचित जनजाति वर्ग से कोई भी ED-DIC नहीं बना, आयोग के अध्यक्ष से SC-ST एसोसिएशन की कई मांग appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button