SAIL BSL: चासनाला कोलियरी के कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी में मौत, परिवार को मिलेगी नौकरी
मृत कार्तिक घोष की पत्नी को मिला नियोजन/EFBS का लाभ।
सूचनाजी न्यूज, धनबाद। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के चासनाला कोलियरी के कर्मचारी का निधन चुनाव ड्यूटी के दौरान हो गया। चुनावी ड्यूटी के वक्त हालत बिगड़ने पर धनबाद स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आश्रित परिवार को प्रबंधन की ओर से नौकरी का आश्वासन दे दिया है।
बताया जा रहा है कि चासनाला कोलियरी के खनन विभाग में कार्यरत कार्तिक घोष की मौत के बाद प्रबंधन की ओर से उनकी पत्नी को नियोजन/EFBS पत्र दिया गया। कार्तिक घोष 19 नवम्बर को निरसा में इलेक्शन ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी।
इलेक्शन ड्यूटी से उनको SNMCH धनबाद ले जाने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। परिजन व कर्मी आश्रित को नियोजन की मांग कर रहे थे। इसको लेकर सेंट्रल ऑफिस में प्रबंधन के साथ वार्तालाप हुआ था, जिसमे सासंद ढुलू महतो के यूनियन यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन, चासनाला के महामंत्री मो बेलाल शेख एवं परिजन शामिल हुए थे।
महामंत्री ने कोलियरी चासनाला के GM(HR) उदय कुमार कुलकर्णी और AGM (HR) पीएन रंजन से बात की थी। प्रबंधन की ओर से EFBS और नियोजन दोनों विकल्पों को परिजनों के सामने रखा।
परिजनों ने EFBS विकल्प को लिखित में नकारकर नियोजन को चुना, जिसमें मैनेजमेंट ने नियोजन देने की बात पर दस्तावेज को जमा करने को कहा। शीघ्र ही उनके पुत्र अनिकेत घोष को नियोजन पत्र दिया जाएगा।
इस दौरान यूनियन के कोषाध्यक्ष उदय पासवान, सुशांतो मांझी, सलाउद्दीन अंसारी, परिजनों की ओर से स्वर्गीय कार्तिक घोष की पत्नी संफा घोष, पुत्र अनिकेत घोष, भाई लीताई घोष और हीरा मोहन घोष आदि उपस्थित थे।
The post SAIL BSL: चासनाला कोलियरी के कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी में मौत, परिवार को मिलेगी नौकरी appeared first on Suchnaji.