THOMSON NEWS
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईराजनीति

जल जीवन मिशन: शिविर में आवेदनों का तेजी से हुआ निराकरण

       दुर्ग। विगत 22 नवंबर को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर विकासखंड पाटन के ग्राम घुघवा (क) में आयोजन किया गया। जल जीवन मिशन से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने स्टाल नंबर 12 में ग्रामीणों के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। जनसमस्या शिविर में ग्रामीणों के द्वारा 02 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए। जिसका निराकरण  शिविर स्थल में ही किया गया। ग्राम घुघवा (क) में हर घर जल उत्सव मना कर ग्राम को हर घर जल प्रमाणित किया है । ग्राम में सभी घर में नल से शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को प्राप्त हो रहा है। जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान विभाग के अधिकारीगण विभाग की जानकारी एवं जल जीवन मिशन की आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित रहे। विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री उत्कर्ष उमेश पांडेय, पाटन के सहायक अभियंता श्री एम.ए. खान एवं उप अभियंता श्रीमती पल्लवी ध्रुव मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button