R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Realme GT 7 Pro Price in India Rs 59999 Launched with Snapdragon 8 Elite 50MP Camera

Realme ने आज भारत में एक इवेंट में Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। GT 7 Pro में 6.78 इंच की 1.5K 8T LTPO इको² OLED प्लस माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Realme GT 7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Realme GT 7 Pro  Price

Realme GT 7 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे कलर्स में आता है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के साथ Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर 29 नवंबर से होगी, जिसे आज से 999 रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर बैंक ऑफर में फ्लैट 3,000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है। स्टैंडर्ड 12 महीने की वारंटी के अलावा अतिरिक्त 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी (3,449 रुपये तक) 28 नवंबर तक प्री-बुकिंग और 29 नवंबर की पहली सेल वालों को मिल रही है। वहीं 3,149 रुपये वाला 12 महीने का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस 28 नवंबर तक प्री-बुकिंग और 29 नवंबर को पहली सेल पर मिल रहा है।

Realme GT 7 Pro Specifications

Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO Eco² OLED प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल, 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2600Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट है। इस फोन में 1100MHz एड्रेनो 830 GPU के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12GB/16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB/512GB (UFS 4.0) स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में इन डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। यह स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAhकी बैटरी से लैस है। डाइमेंशन के मामले में फोन की लंबाई 162.45 मिमी, चौड़ाई 76.89 मिमी, मोटाई 8.55 मिमी और वजन 220.2 ग्राम है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो GT 7 Pro के रियर में OIS सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX906 सेंसर), f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.65 अपर्चर और 120x हाइब्रिड जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। कनेक्टविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस: L1+L5, GALILEO:E1+E5a, Beidou: B1I+B1C+B2a, QZSS:L1+L5, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

Related Articles

Back to top button