R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल

  • दिल्ली में मुख्य केंद्रीय श्रमायुक्त के यहां बैठक।
  • सेल प्रबंधन और सीटू में तीखी बहस।
  • इंटक, एचएमएस, एटक और बीएमएस एक तरफ।
  • सेल कर्मचारियों के बोनस, बकाया एरियर का मामला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) के मुद्दे पर केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त के पास मंगलवार को बैठक हुई, जो विवादित हो चुकी है। एनजेसीएस यूनियनों (NJCS Unions) में खींचतान बढ़ गई है। हालात ऐसे दिख रहे हैं कि कहीं एक और हड़ताल तक बात न पहुंच जाए।

ये खबर भी पढ़ें: BSL OA ने ED सीआर महापात्रा, अनिल कुमार, एमपी सिंह और BSP के ईडी ऑपरेशन राकेश कुमार को दी बधाई, देखिए फोटो

सीटू ने मीटिंग मिनट्स पर साइन करने से इन्कार किया, जिसको आधार बनाकर प्रबंधन ने साइन नहीं किया। प्रबंधन का कहना है कि जब एनजेसीएस यूनियनों (NJCS Unions) में ही एक राय नहीं है, तो एनजेसीएस मीटिंग बुलाकर क्या होगा। कोई फैसला होगा ही नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ने 45 मिनट में की 10 किलोमीटर की दौड़, जीता अवॉर्ड

वहीं, सीटू पर बाकी एनजेसीएस यूनियनों (NJCS Unions) की भी भौं चढ़ चुकी है। अब संयुक्त यूनियन का हिस्सा सीटू रहेगा या नहीं, इस पर फैसला होगा। जल्द ही इंटक, एचएमएस, एटक और बीएमएस नेताओं की बैठक होगी। कर्मचारियों के मुद्दे पर आगे की रणनीति बनेगी।

ये खबर भी पढ़ें: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त

एचएमएस के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र का कहना है कि सीटू के रवैये ने वाकई मायूस किया है। जो मुद्दा उठाना था, वह एनजेसीएस में उठना था। श्रम विभाग ने हम यूनियन नेताओं की बात को सुना।

एनजेसीएस मीटिंग (NJCS Meeting) तक बात आई। पर जब रिजल्ट का वक्त आया तो सीटू ने पानी फेर दिया। अब प्रबंधन एनजेसीएस मीटिंग से भागेगा। जो काम आसानी से हो रहा था, उसे जटिल कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ED: भिलाई स्टील प्लांट के अनीश सेन गुप्ता, एसके गजभिए, डॉ. रवींद्र नाथ और पीके सरकार को DIC ने सौंपा प्रमोशन ऑर्डर

एनजेसीएस मीटिंग (NJCS Meeting) का हिस्सा रहे एटक के केंद्रीय नेता विद्यासागर गिरी ने कहा-सारी मेहनत पर भंटाधार हो गया। स्टील मजदूरों की जो नई उम्मीद बनी थी, पानी फिर गया। एटक, इंटक, बीएमएस, एचएमएच एक तरफ थे। सीटू अलग राह पर ही चल रहा था।

 ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 उच्च पेंशन पर मद्रास हाईकोर्ट का फैसला, पढ़िए डिटेल

इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा-कर्मचारियों के मुद्दे पर सबको एकजुट होकर आगे बढ़ना है। यही प्रयास हो रहा था, लेकिन एनजेसीएस की सहयोगी यूनियन की जिद पर प्रबंधन भी बैठक से बाहर हो गया। कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है।

ये खबर भी पढ़ें: अगर ये मांग होती रही तो कइयों को न्यूनतम पेंशन 1000 भी नहीं मिल सकती

बैठक में एचएमएस से राजेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, एटक से विद्यासागर गिरी, सीटू से ललित मोहन मिश्र, इंटक हरजित सिंह, वंश बहादुर सिंह, बीएमएस संजीत बनर्जी शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: अब गाइड लाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क

The post SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button