भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी
- प्रत्येक टीम में कम से कम 2 और अधिकतम 4 खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। एक विभाग से अधिकतम 2 (ए एवं बी) टीमें भाग ले सकती है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा इस वर्ष “अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला)-2024” का आयोजन 10 से 12 दिसंबर 2024 तक इंडोर स्टेडियम, सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस, भिलाई में किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: 70 ओवन और हर दिन 93 पुशिंग की सौगात लेकर आई कोक ओवन बैटरी-2
इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) के सभी नियमित कर्मचारी भाग ले सकते हैं। विगत तीन वर्षों में सीनियर नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) का प्रतिनिधित्व करने वाले और राष्ट्रीय वरियता प्राप्त खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: 25 लाख रिश्वत लेने पर East Coast Railway Visakhapatnam के DRM को CBI ने किया गिरफ्तार, 87 लाख कैश, 72 लाख के आभूषण बरामद
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्ठि जमा करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। अतः प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक कर्मचारी अपनी प्रविष्ठि अपने विभाग प्रमुख के माध्यम से क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधायें विभाग के कार्यालय, बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4 में कार्यालय समय के दौरान अंतिम तिथि से पूर्व भेज सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा
प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु प्रवीण उपाध्याय से मोबाइल नंबर: 74895-99530 और सलीम कुरैशी से मोबाइल नंबर: 94079-84236 पर संपर्क कर सकते हैं। बैडमिंटन प्रतियोगिता में केवल टीम स्पर्धा के मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रथम एकल, फिर युगल, और अंत में पुनः एकल मैच होगा। 2 मैच जीतने वाली टीम विजेता होगी। प्रतियोगिता “नॉक आउट पद्धति” से खेली जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 3 जीएम, 1 डीजीएम का कार्यक्षेत्र, अमूल्य प्रियदर्शी होंगे नए पीआरओ
प्रत्येक टीम में कम से कम 02 और अधिकतम 04 खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। एक विभाग से अधिकतम 02 (ए एवं बी) टीमें भाग ले सकती है। मैच प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से खेले जाएंगे। प्रतियोगी खिलाड़ियों को प्रोपर किट (हॉकी पैट/लोवर, टी-शर्ट) में होना आवश्यक है।
ये खबर भी पढ़ें: पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 46 किलो गांजा पकड़ाया, 9 लाख कीमत
महिला वर्ग के लिए केवल व्यक्तिगत एकल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें कम से कम 06 प्रविष्ठियां होना आवश्यक है। किसी भी विवाद की स्थिति में निर्णय का सम्पूर्ण अधिकार आयोजन समिति (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधायें) के पास होगा।
ये खबर भी पढ़ें: BSL OA ने ED सीआर महापात्रा, अनिल कुमार, एमपी सिंह और BSP के ईडी ऑपरेशन राकेश कुमार को दी बधाई, देखिए फोटो
The post भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी appeared first on Suchnaji.