R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़

बड़ी मुश्किल से 20 करोड़ के पार हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट




विक्रांत मैसी स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का रिलीज से पहले काफी बज था. दरअसल ये फिल्म देश की सबसे बड़ी और दर्दनाक घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है. गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म की रिलीज के बाद प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई नेताओं ने फिल्म की जमकर सराहना की थी और कहा था कि इस फिल्म के जरिये लोगों के सामने सच आ पाएगा. कई राज्यों में तो इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. हालांकि इन सबके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं इस दौरान य़े फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म के हाईप को देखते हुए लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी लेकिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के लिए तरसती नजर आई. हालांकि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी भी देखी गई लेकिन वीकडेज में ये फिर से लुढ़क गई है. फिलहाल ये फिल्म लाखों में सिमट चुकी है.







Previous articleयशस्वी जायसवाल को लेकर संदीप पटेल ने की बड़ी भविष्यवाणी कहा …
Next articleइस दिन से शुरू होगी ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग


Related Articles

Back to top button