R.O. No. : 13207/ 51
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

 खेत के किनारे बंजर जमीन पर छोटे-छोटे सोलर प्लांट लगाने सरकार करेगी मदद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

50 मेगावाट सोलर प्लांट की स्थापना से रेलगाड़ियाँ चलाने के लिए सौर ऊर्जा का होगा उपयोग

भिलाई चरौदा में प्रारंभ हुआ 50 मेगावट का सोलर प्लांट

       दुर्ग। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्रालय अंतर्गत 583 करोड़ रूपए के 2 प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया, जिसमें 280 करोड़ रूपए की लागत से 50 मेगावाट सोलर प्लांट की स्थापना से रेलगाड़ियाँ चलाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होगा, हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। भिलाई चरौदा में भारतीय रेल का सबसे अधिक सोलर क्षमता वाला प्लांट है। इससे आसपास के लोगों को बिजली मिलेगी। भारत सरकार का लक्ष्य सोलर पावर से देश के लोगों को बिजली देने के साथ ही उनका बिजली बिल जीरो करने का भी है। उनका लक्ष्य हर घर को सूर्य घर बनाना है। हर परिवार को घर में बिजली बनाकर वहीं बिजली बेचकर कमाई का साधन बनाना है। इसी उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शुरू की है। इस योजना में एक करोड़ परिवारों के लिए घर की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए सरकार मदद देगी। इससे परिवारों को हर वर्ष हजारों रुपए की कमाई होगी। उन्होंने हमारे अन्नदाता को ऊर्जा दाता बनाने पर जोर दिया। सोलर पंप के लिए खेत के किनारे बंजर जमीन पर छोटे-छोटे सोलर प्लांट लगाने के लिए भी सरकारी मदद देगी।

50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट भिलाई की उपलब्धियां

       नेट कार्बन जीरो की दिशा में अर्थात हरित ऊर्जा का प्रयोग करते हुए कार्बन उत्सर्जन कम करने हेतु प्रभावी भूमिका निभाएगा इससे सौर ऊर्जा के माध्यम से ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके चलते कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में 86 हजार 34 टन की कमी प्रति वर्ष न्यूनतम सौर ऊर्जा शुल्क 2 रुपए 91 पैसा 25 सालों के लिए 20 करोड़ रुपए की वार्षिक बचत रेलवे की खाली जमीन का नवीनीकरणीय ऊर्जा के लिए बेहतर उपयोग होगा। यह प्लांट 50 मेगावाट का प्लांट है और यह करीब 194 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इसका रेलवे के परिचालन में इस्तेमाल होता है। यह यहां से कुछ दूर पावर ग्रिड का 400 के.व्ही. का सबस्टेशन उपलब्ध है। इस प्लांट को चलाने के लिए आरएमसीएल एक रेलवे की कंपनी है। रेल एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा डिजाइन पर यह प्लांट बना हुआ है। राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाडेण्य ने कहा कि आज सोलर प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लोकार्पण किया गया। आज हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम अपने इस दुर्ग नगर में रहते हैं। दुर्ग नगर और भिलाई स्टील प्लांट बहुत सी रेल की तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। हम सौभाग्यशाली अपने आप को मानते हैं कि हम ऐसे नगर में रहते हैं। मेरी बहुत सारी शुभकामनाएं है कि हम इसी प्रकार से अपने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आगे बढ़े और हमारे प्रधानमंत्री जी इसी प्रकार से देश की सेवा करते रहे इन्हीं शब्दों के साथ धन्यवाद जय भारत जय छत्तीसगढ़। डीआरएम श्री संजीव कुमार ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का रेल कैपिटल है। सोलर प्लांट से विकसित भारत और आज का भारत बदल रहा है। बदलते भारत की तस्वीर हम सब देखेंगे। देश के प्रधानमंत्री जी जिस मूल मंत्र को लेकर भारत को आगे बढ़ने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार से पिछले 10 वर्षों में लगातार भारत को आगे बढ़ाने की कोशिश के साथ नई सोच और नए विचार के साथ सबका साथ सबका विकास के इस मूल मंत्र के साथ उन्होंने देश को एक नई पहचान दी है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाडेण्य, कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 

 

 

छत्तीसगढ़वासियों को 34 हजार 427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास

दुर्ग के बैगापारा मिनी स्टेडियम में प्रधानमंत्री जी को सुनने बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित हुए

       दुर्ग। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया। दुर्ग शहर विधानसभा अंतर्गत बैगापारा मिनी स्टेडियम में बड़ी संख्या में नगरवासी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत छत्तीसगढ़वासियों को 34 हजार 427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी है। इनमें 18 हजार 897 करोड़ रुपए की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 15 हजार 530 करोड़ रुपए लागत की 01 परियोजना का शिलान्यास शामिल है। दुर्ग जिले की भिलाई-चरौदा में 280 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित रेलवे सोलर पावर प्लांट जिसकी क्षमता 50 मेगावाट का भी लोकार्पण किया गया है। इस सोलर पावर प्लांट के माध्यम से सौर ऊर्जा द्वारा रेलगाड़ी का परिचालन किया जाएगा। जलवायु परिवर्तन से बढ़ते खतरे निपटने में यह सोलर पावर प्लांट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने छत्तीसगढ़वासियों को वर्चुअल सम्बोधित किया।

       मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े थे, उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी छत्तीसगढ़ को 34 हजार 427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का सौगात दे रहे हैं। उन्हेंने  छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार प्रगट किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का स्नेह और अनुग्रह हमेशा हमारे ऊपर रहता है। छत्तीसगढ़ की जनता ने आपकी गारंटी पर भरोसा किया। आपकी गारंटी के सारे कामों को पूरा करने के लिए हम अग्रसर हुए हैं। 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत हुए हैं। 3716 करोड़ रुपए की दो साल की बोनस राशि किसानों को दी है। साथ ही 3100 रुपए धान की कीमत देने का वायदा था इसे पूरा किया। विवाहित महिलाओं को साल में बारह हजार रुपए देने का वायदा पूरा करने का निर्णय भी हमने लिया है। विकसित भारत में हम विकसित छत्तीसगढ़ बनाने तत्पर हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ हुई। इसमें प्रदेश के बड़ी संख्या में लोग आये। हमारे छत्तीसगढ़ में जो पांच विशेष पिछड़ी जनजाति हैं इनके लिए 15 हजार आवास स्वीकृत हुए हैं। इनके बसाहट के लिए आवागमन की सुविधा हो, इसके लिए सड़कों स्वीकृति हुई है। इस योजना में पीवीजीटी लोगों के 366 बसाहटों में रोड पहुंचेगा। उन्होंने आभार प्रगट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को संबल प्रदान किया है। लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में हम काम कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री जी के द्वारा किये गये लोकार्पण शिलान्यास से राज्य की अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी और प्रदेश के लिए विकास के नये युग का सूत्रपात होगा। दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि आज हम विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की सोच को लेकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए है। विधायक श्री यादव ने प्रधानमंत्री जी का गारंटियों को जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मोदी जी की गारंटी को क्रमशः पूरा करने जा रही है। उन्होंने दुर्ग वासियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें मकानों का पट्टा वितरण भी शीघ्र होगी। कार्य जिला प्रशासन स्तर पर प्रक्रियाधीन है। विधायक श्री यादव ने दुर्ग नगर के विकास और सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्तावित कार्यों को विस्तारपूर्वक रेखांकित किया। उन्होंने नगरवासियों से प्रदेश और देश की विकास में सभी की सहभागिता का आह्वान किया। इससे पूर्व विधायक श्री यादव ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने प्रतीकात्मक रूप से 14 हितग्राहियों को नवीन अंत्योदय राशन कार्ड अपने करकमलों से प्रदान किया। कार्यक्रम में नगर निगम दुर्ग के पदाधिकारी एवं पार्षदगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button