OnePlus Ace 5 Render leaked with triple camera Ceramic Body 100W fast charging details here

OnePlus Ace 5 सीरीज अगले महीने चीन में पेश किए जाने के लिए तैयार है। सीरीज में कंपनी Qualcomm के Snapdragon चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। OnePlus Ace 5 फोन के रेंडर्स लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। टिप्स्टर Digital Chat Station ने ये रेंडर शेयर किए हैं। टिप्स्टर के मुताबिक, फोन में पंचहोल डिजाइन मिलेगा जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। फोन अपने परंपरागत अलर्ट स्लाइडर से लैस होगा जो कि लेफ्ट साइड में मौजूद होगा। इसमें रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। इसमें तीन कैमरा सेंसर मौजूद होंगे और साथ में LED फ्लैश भी होगा।
टिप्स्टर के अनुसार, फोन में प्योर स्ट्रेट स्क्रीन होगी जिस पर क्रिस्टल शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन होगा। इसमें मिडल में मेटल का फ्रेम होगा जबकि बॉडी सिरेमिक की होगी। फोन Sky Blue कलर में आ सकता है। संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं, प्रो मॉडल में कंपनी Snapdragon 8 Elite चिपसेट दे सकती है।
हालिया रिपोर्ट्स में सामने आई जानकारी के अनुसार, Ace 5 फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला BOE का OLED फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। लेकिन फोन में वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलने की बात टिप्स्टर ने कही है जो कि कुछ यूजर्स को निराश भी कर सकता है। वहीं, Ace 5 Pro में BOE का X2 फ्लैट डिस्प्ले होगा जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।



