R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

BSP News: कोक ओवन के कर्मचारी शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित

  • उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) तुलाराम बेहेरा के मुख्य आतिथ्य में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की डाक्टर ने डिप्रेशन में की आत्महत्या, Gynecology Department में नहीं लग रहा था मन, सुसाइड नोट में ये लिखा

मुख्य महाप्रबंधक श्री तुलाराम बेहेरा ने नवम्बर 2024 के लिए श्री डी पी मिश्रा (मैकेनिकल मेंटेनेंस) व श्री गुरमीत सिंह (बीआरपी) को, दिसम्बर 2024 के लिए श्री डी येल्ला राव (सीआरजी-मैकेनिकल मेंटेनेंस) व श्री नील मिंज (मैकेनिकल मेंटेनेंस) को तथा जनवरी 2025 के लिए श्री होमन सिंह ठाकुर (बैटरी ऑपरेशन) व श्री लोकनाथ साहू (इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार का स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BGH डाक्टर आर्या झा के सुसाइड से आप क्या सीखे, पढ़ें RSP DIC, SEFI चेयरमैन, BSL OA अध्यक्ष की अपील

मुख्य अतिथि श्री तुलाराम बेहेरा ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता देकर आगे भी इसी प्रकार लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: क्या है भूपेश बघेल के घर ED के छापे का सियासी मायने, कांग्रेसी बजा रहे नगाड़ा, पढ़ें किसने-क्या कहा

समारोह में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के महाप्रबंधकगण श्री झगर सिंह, श्री बी सी मंडल, श्री एम एस नायक, श्री डी के सामंतराय, श्री आनंद शुक्ला, श्री के नंद कुमार, सहायक महाप्रबंधक श्री सुनील गुप्ता, श्री एस एस मेश्राम, वरिष्ठ प्रबंधक श्री अब्दुल अतीफ व श्री आनंद खरात तथा अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री हेमंत कुमार भुआर्य उपस्थित थे। उपस्थित सभी अनुभागप्रमुखों ने भी पुरस्कार विजेताओं के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: CCI ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को दी ओरिएंट सीमेंट की 72.8% तक की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी

कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी श्री विजय कुमार ने किया तथा अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें: तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री देंगे ये सौगात

The post BSP News: कोक ओवन के कर्मचारी शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button