MicroStrategy Paying Heavy Price for decline in Bitcoin, lost USD 30 Billion
हाल ही में बिटकॉइन ने 99,000 डॉलर से अधिक का हाई बनाया था। इसके बाद इसका प्राइस काफी घटा है। इससे माइक्रोस्ट्रैटेजी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में लगभग 35 प्रतिशत की कमी हुई है। यह कंपनी के लिए लगभग 30 अरब डॉलर का नुकसान है। पिछले एक वर्ष में माइक्रोस्ट्रैटेजी का शेयर लगभग 599 प्रतिशत बढ़ा है। इसकी तुलना में बिटकॉइन के प्राइस में लगभग 146 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले सप्ताह रिटेल इनवेस्टर्स ने माइक्रोस्ट्रैटेजी के शेयर में लगभग 10 करोड़ डॉलर लगाए थे। हालांकि, कंपनी की बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट की स्ट्रैटेजी को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।
पिछले सप्ताह MicroStrategy ने लगभग 55,000 बिटकॉइन की खरीदारी लगभग 5.4 अरब डॉलर में की थी। अमेरिकी रेगुलेटर SEC को एक फाइलिंग में माइक्रोस्ट्रैटेजी ने बताया था कि उसने 18 से 24 नवंबर के बीच लगभग 5.4 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदे हैं। इसके लिए 97,862 डॉलर प्रति बिटकॉइन का औसत प्राइस चुकाया गया है। माइक्रोस्ट्रैटेजी ने बताया था कि उसने इस खरीदारी के लिए शेयर्स की बिक्री और कन्वर्टिबल नोट्स से मिले फंड का इस्तेमाल किया है।
इस कंपनी के पास बिटकॉइन का पहले से बड़ा रिजर्व मौजूद है। हालांकि, यह रकम के लिहाज से इसकी बिटकॉइन की दिसंबर 2020 के बाद सबसे बड़ी खरीदारी है। माइक्रोस्ट्रैटेजी के चेयरमैन, Michael Saylor ने इन्फ्लेशन के हेज के लिए बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट करने का फैसला किया था। यह कंपनी शुरुआत में कैश के बदले बिटकॉइन खरीदती थी। इसके बाद से माइक्रोस्ट्रैटेजी ने बिटकॉइन खरीदने के लिए शेयर्स और कन्वर्टिबल डेट की बिक्री से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर रही है। अमेरिका में ट्रंप की जीत और क्रिप्टो का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों के कांग्रेस में पहुंचने से बिटकॉइन के प्राइस में तेजी आई थी। इस राजनीतिक बदलाव से क्रिप्टो मार्केट के लिए रेगुलेटरी स्थिति बेहतर होने की संभावना बढ़ी है।
भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Crypto, Software, Election, Bitcoin, Market, Demand, Selling, Investors, Donald Trump, Regulators, Ether, Inflation, MicroStrategy, Prices