R.O. No. : 13028/ 96
विविध ख़बरें

EPS 95 Higher Pension: बीएसपी कर्मचारियों-अधिकारियों को पीपीओ जारी कराने की मांग पर बड़ी खबर

  • हायर पेंशन के लिए बीएमएस का निरंतर प्रयास सफलता की ओर, शीघ्र जारी हो पीपीओ-दिनेश कुमार पांडेय।
  • सीबीटी ट्रस्टीयों से यूनियन अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने आग्रह किया है कि भिलाई छत्तीसगढ़ का प्रवास करें, ताकि मामला शीघ्रता से हल हो और बीएसपी कर्मियों को पीपीओ जारी होना शुरू हो।

अज़मत अली, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) वित्त विभाग सीपीएफ ट्रस्ट द्वारा तेजी से उक्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए, कर्मचारियों के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए, आगे की कार्रवाई के लिए ईपीएफओ रायपुर को भेजा गया।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल कन्वेंशन में जेएसपी रायगढ़ की क्वालिटी कॉन्सेप्ट टीमों ने जीता गोल्ड अवार्ड

इसी प्रकार सेवानिवृत कर्मचारियों को ईपीएफओ (EPFO) रायपुर द्वारा सीधे डिमांड लेटर (Demand Latter) भेजा गया, जिसमें से कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों-अधिकारियों द्वारा डायरेक्टर रायपुर को डिमांड लेटर में मांगी गई धन राशि जमा भी की गई, जिसमें एक सेवानिवृत कर्मचारी को ईपीएफओ द्वारा पीपीओ पत्र भी जारी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम सुविधा पोर्टल, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य और मातृत्व लाभ पर लोकसभा में रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे का बयान

जानकारी देते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र यूनियन (Bhilai STeel Plant Union) के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि अचानक मार्च 2024 में ईपीएफओ ने जमा की गई धनराशि को क्लास 11 बी सीपीएफ ट्रस्ट रूल का उल्लेख करते हुए जमा किए गए राशि को वापस करते हुए सीपीएफ ट्रस्ट को ट्रस्ट रूल में संशोधन के लिए कहा।

ये खबर भी पढ़ें: असंगठित श्रमिक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से ई-श्रम पोर्टल पर करे रजिस्ट्रेशन, नौकरी के अवसरों की तलाश होगी पूरी

यहीं से हायर पेंशन वाला मामला उलझा या मान के चलिए अनावश्यक उलझाया जाना ईपीएफओ (EPFO) रायपुर द्वारा शुरू हुआ। जबकि रूल 31 ए के हिसाब से वह सारे नियमों को ओवरराइड करता है और सब क्लास 10 भी क्लियर लिखता है कि अगर किसी भी प्रकार का अमेंडमेंट होता है जो कर्मचारी के अधिकतम लाभ के लिए हो वह मान्य होगा।

ये खबर भी पढ़ें: गोवा में जुटे ईपीएस 95 पेंशनभोगी, 9 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन, 10-12 को दिल्ली रामलीला मैदान में अनशन

कुल मिलाकर स्थिति यह रही कि मामला “आर्टिफिशियल इंटेंशन (Artificial Intention)” का प्रतीत होते हुए गोल-गोल ईपीएफओ रायपुर में घूमता रहा। भिलाई इस्पात मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीपीएफ ट्रस्टीयों इंद्रमणि मिश्रा, अनिल सिंह, दिल्ली राव का निरंतर प्रयास रहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र वित्त विभाग जिनका शुरू से ही इस विषय पर सराहनीय व तत्पर कार्य रहा। जानकारी मांगी और संशोधन को शीघ्र करके मामला आगे बढ़े और तय समय के पूर्व यह सारी कार्रवाई पूरी करके ईपीएफओ रायपुर को भेजा भी गया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ताज़ा खबर

यूनियन के अध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय द्वारा निरंतर रायपुर कार्यालय में कमिश्नर व अन्य उच्च अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र से शीघ्र मामले को सुलझाने के लिए रायपुर और दिल्ली ईपीएफओ ऑफिस लगातार प्रयास चलता रहा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब

अंततः भारतीय मजदूर संघ के अथक प्रयासों से सारे विषयों को ठीक करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए रायपुर कार्यालय द्वारा मुख्यालय दिल्ली को भेज दिया गया है।

 ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 उच्च पेंशन पर मद्रास हाईकोर्ट का फैसला, पढ़िए डिटेल

दिशा निर्देश हेतु रायपुर कार्यालय द्वारा पत्र दिल्ली को भेजे जाने के पश्चात यूनियन के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय द्वारा निरंतर दिल्ली के विभागीय उच्च अधिकारियों से तथा व्यक्तिगत रूप से विभागीय मंत्री जी से मिलकर आग्रह किया गया है कि मामले का जल्द निराकरण हो।

ये खबर भी पढ़ें: अगर ये मांग होती रही तो कइयों को न्यूनतम पेंशन 1000 भी नहीं मिल सकती

इसी संबंध में ट्रस्टीयों से लगातार यूनियन अध्यक्ष दिनेश पांडे संपर्क में है। सीबीटी ट्रस्टीयों से यूनियन अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने आग्रह किया है कि भिलाई छत्तीसगढ़ का प्रवास करें ताकि मामला शीघ्रता से हल हो, और बीएसपी कर्मियों को पीपीओ जारी होना शुरू हो।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रम मंत्री को एक-एक पेंशनभोगी भेज रहे दहलाने वाला पत्र, लोकसभा में उठेगा मुद्दा

The post EPS 95 Higher Pension: बीएसपी कर्मचारियों-अधिकारियों को पीपीओ जारी कराने की मांग पर बड़ी खबर appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button