R.O. No. : 13028/ 96
विविध ख़बरें

बीएसपी ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा 1400 रूपये एडब्ल्यूए की राशि

सूचनाजी न्यूज,भिलाई। बीएसपी (SAIL – Bhilai Steel plant) के एमआरडी विभाग में फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के अंतर्गत कार्य करने वाले एचएसएलटी ठेका श्रमिक एवं अन्य ठेका श्रमिकों को एनजेसीएस की बैठक में निर्धारित 1400 रुपये एडब्ल्यूए की राशि नहीं मिल पा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL प्रबंधन के इस दांव में फंसी NJCS, आपस में ही झगड़ा, इंटक ने बायोमेट्रिक सिस्टम पर CITU को रगड़ा

बीते 8 फरवरी 2024 को एनजेसीएस की बैठक में इसका निर्धारण हुआ था। जबकि सेल के द्वारा निर्धारित 2300 रुपए एडब्ल्यूए दिया जा रहा है। ठेका श्रमिकों ने स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) के कार्यालय में आकर अपनी समस्या अध्यक्ष संजय कुमार साहू को अवगत कराया एवं आवेदन दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कोक ओवन: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

ठेका श्रमिकों ने कहा कि पहले भी सेल में निर्धारित एडब्ल्यूए की राशि प्राप्त करने के लिए इंटक यूनियन के प्रयास से मिल पाया है। ठेका श्रमिकों ने बताया की इसके लिए लगातार एमआरडी प्रबंधन के पास जाकर शिकायत की लेकिन अभी तक उन्हें मार्च 2024 से लागू1400 रूपये एडब्ल्यूए नहीं मिल पाया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र

एचएसएलटी ठेका श्रमिक एवं अन्य ठेका श्रमिक एमआरडी के अंतर्गत ही स्क्रैप कलेक्शन का कार्य एफएसएनएल में सीआईए कंपनी के अंतर्गत कार्य करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सीबीआई ने बिछाया जाल, EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत का मामला

अध्यक्ष संजय साहू ने कहा की एडब्ल्यूए की राशि पूरे सेल (SAIL) के अंतर्गत प्रोजेक्ट को छोड़कर सभी ठेका श्रमिकों को मिलनी है इसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र एवं एफएसएनएल प्रबंधन से चर्चा की जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा एवं ठेका श्रमिकों को मार्च 2024 से 1400 रूपये दिलाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सीबीआई ने बिछाया जाल, EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत का मामला

अन्य ठेका श्रमिकों ने मांग की सींटरिंग प्लांट 3 ब्लास्ट फर्नेस, ओएचपी के ठेका श्रमिकों ने कहा कि ठेका श्रमिकों को रेस्ट करने के लिए रेस्ट रूम की सुविधा नहीं है ठेका श्रमिकों को मजबूरी वश कहीं पर भी खाना खाने के पश्चात बैठकर आराम करना पड़ता है। अध्यक्ष संजय साहू ने कहा इस विषय पर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से चर्चा की जाएगी और ठेका श्रमिकों के लिए उचित रेस्ट रूम की व्यवस्था करवाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

बैठक में सीपी वर्मा दीनानाथ सिंह सार्वा, मनोहर लाल आर दिनेश गुरुदेव साहू जसबीर सिंह रिखी राम साहू देवेंद्र कुमार कान्हा रामू कुलेश्वर कुमार डामन लाल साहू, नारायण, सुरेश दास टंडन एवं संतोष कुमार एमआरडी के एचएसएलटी ठेका श्रमिक एवं अन्य श्रमिक एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

The post बीएसपी ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा 1400 रूपये एडब्ल्यूए की राशि appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button