बीएसपी में दिया उत्कृष्ट योगदान, ओए ने किया सम्मान
सूचनाजी न्यूज, भिलाई: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (ओए) (BSP Officers Association) ने नवम्बर में सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। प्रगति भवन सिविक सेंटर में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीजीएम पीके सिंह, अध्यक्षता सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने की।
ये खबर भी पढ़ें: सेल आइएसपी: श्रमायुक्त की मीटिंग का असर, बर्नपुर में 2 कर्मियों का निलंबन वापस, 3 का इंतजार
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को पौधे एवं सम्मान राशि दी गई। इस कार्यक्रम में महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस नीतेश क्षत्री, सचिव द्वय संजय कुमार तिवारी, जेपी शर्मा उपस्थित थे। सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट, पर्क्स एरियर को लेकर CITU ने साइन से किया इन्कार, एनजेसीएस मीटिंग पर फंसा पेंच, बैठक में हंगामा
सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होने ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की।
ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: SAIL कर्मचारियों को नहीं मिलेगा बकाया एरियर, 15 दिसंबर तक NJCS सब कमेटी, 15 जनवरी तक एनजेसीएस फुल बॉडी मीटिंग
इनका किया गया सम्मान
इस सम्मान समारोह में जेकब कुरीयन जीएम (पीआरडी), हरीश कुमार साहू जीएम (प्रोजेक्ट), बिरजू पासवान जीएम (सीओसीसीडी), राजीव वर्मा जीएम (एसएमएस-3), उमेश बांधे डीजीएम (दल्ली), शमरेस कुमार मिश्रा एजीएम (एफएंडपीएस) एवं टीडी प्रदीप, एजीएम (एसएमएस-3) का सम्मान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: बार एंड राड मिल में सुरक्षा का पाठ ‘घर से घर तक’
दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान: बंछोर
समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अनेकों बार जो उपलब्धियां हासिल किया गया है उन उपलब्धियां को हासिल करने में इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है।
ये खबर भी पढ़ें: टीसीएस रूलर आईटी क्विज नेशनल फाइनल 2024 का विजेता बना बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10, पुरस्कार 1 लाख का
भिलाई इस्पात संयंत्र ने 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीती है यह ट्राफी इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव एवं कुशल मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपने अपने कार्यक्षेत्र में अनुभवी विशेषज्ञ रहे हैं, हमें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य में रहकर उन के अनुभवों व मार्गदर्शन का लाभ लेना चाहिए। भविष्य में भी ये अपनी सेवाएं समाज व प्रदेश के विकास में निरंतर देते रहेंगें।
ये खबर भी पढ़ें: भारत में टाइगर की आबादी बढ़ी, सरकार ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट
ओए अध्यक्ष ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण, टाउनशिप एवं मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु हमें हमेशा देते रहें। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल भिलाई इस्पात संयंत्र: मैत्री बाग में मना 39वां कब-बुलबुल उत्सव, बच्चों ने की मस्ती
समारोह के विशिष्ट अतिथि सीजीएम, एसएमएस-3, पी के सिंह द्वारा सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के क्षत्रप रहे हैं। उनकी सेवाएं हमेशा हमारे स्मृति पटल में सदैव रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: ILO की भारत रोज़गार रिपोर्ट 2024: भारत में युवा बेरोज़गारी दर वैश्विक स्तर से कम, EPFO रिपोर्ट में ये
सेवानिवृत्त अधिकारियों से अपेक्षा है कि उनके अनुभवों की संयंत्र को जब भी आवश्यकता हो वे हमेशा कंपनी के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। महासचिव परविन्दर सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों की समस्याओं को सदैव ही गंभीरता से लिया है। जिसके फलस्वरूप कई बड़े मुद्दों पर हम कामयाबी हासिल कर सके हैं। हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन जोनल प्रतिनिधि जितेन्द्र मानिकपुरी ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: सेल भिलाई इस्पात संयंत्र: मैत्री बाग में मना 39वां कब-बुलबुल उत्सव, बच्चों ने की मस्ती
कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि निखिल पेठे, राकेश सिंह ठाकुर, राधाकिशुन, डीपीएस बरार, बीएस मान, विजय कुमार देशमुख, संतोष कुमार सिंह, जी.एस. कुमार, विवेक गुप्ता, पियूष सेन, मिलिंद कुमार बंसोड़, अभिषेक कोचर, एस.सी. साहू, एवं एक्स ओए से जे बी पाटिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: BSP OA: जीएम PR जैकब कुरियन संग बीएसपी से ये अधिकारी हो रहे रिटायर, यहां विदाई समारोह
The post बीएसपी में दिया उत्कृष्ट योगदान, ओए ने किया सम्मान appeared first on Suchnaji.