R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Samsung Galaxy S25 S25 Plus SIM tray reveals color options know details

Samsung अपने Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ लाइनअप को जल्द ही लॉन्च करने वाला है जो कि नए कलर ऑप्शन में आने के लिए तैयार हैं, जिसकी पुष्टि सिम ट्रे की हाल ही में लीक हुई फोटो से हुई है। इन कलर्स से पता चला है कि Samsung के जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाले आगामी स्मार्टफोन में कैसा डिजाइन मिलेगा। आइए Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हालांकि, कलर्स के ऑफिशियल नामों की पुष्टि नहीं की गई है। लीक हुई ट्रे से 5 अलग-अलग कलर्स ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, ब्लू और व्हाइट का पता चला है। इससे पता चलता है कि Samsung अपने यूजर्स के लिए ज्यादा वाइब्रेंट और अलग ऑप्शन पेश करने का प्लान बना रहा है।

सिम ट्रे की फोटो डीप ब्लू कलर को दर्शाती हैं, जिसे पिछले कुछ सालों में Galaxy S डिवाइस पर देखे गए सबसे डीप कलर के तौप पर दर्शाया गया है, जबकि ग्रीन और पर्पल काफी हद तक मिंट और पर्पल से इंस्पायर्ड लग रहे हैं। ब्लैक और व्हाइट ऑप्शन ज्यादा ट्रेडिशनल हैं, हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि ब्लैक ऑप्शन, डार्क ग्रे में भी हो सकता है। ये कलर Galaxy S25 और Galaxy S25+ दोनों के लिए उपलब्ध होने की संभावना है, Galaxy S25 Ultra में ज्यादा प्रीमियम होने के साथ एक टाइटेनियम फ्रेम के साथ ज्यादा क्लियर डिजाइन मिलने की उम्मीद है।
 

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ Specifications

Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25+ दोनों अब तक गीकबेंच पर सैमसंग के इन-हाउस Exynos 2500 और Snapdragon 8 Elite दोनों के साथ नजर आए हैं। हालांकि, अभी तक यह भी साफ नहीं हुआ है कि Samsung का इन हाउस Exynos 2500 प्रोसेसर अमेरिका और चीन जैसे रीजन के बाहर के डिवाइसेज में लैस होगा या नहीं। स्नैपड्रैगन 8 एलीट पर बेस्ड Galaxy S25+ की गीकबेंच लिस्टिंग से बेहतर स्कोर नजर आया है, जो बीते साल के मॉडल के मुकाबले में बड़ा सुधार है। Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ दोनों मॉडल में उनके पिछले मॉडल के समान डिस्प्ले साइज 6.2 इंच और 6.7 इंच होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button