मोतीलाल वोरा की शोक सभा में मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण, विधायक, जनप्रतिनिधि व नागरिकगणों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया
दुर्ग। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा की तेरहवीं पर पदमनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में शोक सभा आयोजित की गई। शोकसभा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पुष्पांजली अर्पित करते हुए स्वर्गीय श्री वोरा के साथ बिताए अविस्वमरणीय पलों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री वोरा के कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। वे एक ऐसे राजनेता थे, जो सबको साथ लेकर चलते थे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने अनेक ऐतिहासिक निर्णय व कार्य किए हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वर्गीय श्री वोरा एक योद्धा की भांति सदैव तत्पर रहकर कार्य करने वाले थे। वे अपने अंतिम समय तक पूरी शिद्दत के साथ कार्य करते रहे। उनके चले जाने से प्रदेश व देश ने एक ऐसा नेता खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रद्धांजलि स्थल में स्वर्गीय श्री वोरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्व. श्री वोरा की धर्मपत्नी श्रीमती शांति वोरा, उनके पुत्र श्री अरविंद वोरा, विधायक श्री अरूण वोरा एवं परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
स्वर्गीय श्री वोरा की शोक सभा में न केवल राज्य के अपितु अन्य प्रांतों के भी अनेक लोग शामिल हुए। श्री वोरा को अपना नायक मानने वाले लोग भी भारी तादाद में शामिल हुए। शोक सभा कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, ,खाद्य मंत्री श्री अमर जीत भगत, विधायक मनेन्द्रगढ़ डाॅ विनय जायसवाल, आई.जी. श्री विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, दुर्ग नगर निगम महापौर श्री धीरज बाकलीवाल और हजारों की संख्या में नागरिकगण शामिल हुए।
कोरोना वैक्सीन का हुआ माॅकड्रील
टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर कलेक्टर ने व्यवस्था और प्रक्रिया की जानकारी ली
दुर्ग। कोविड-19 के लिए वैक्सीन लगाने की तैयारी जिले में भी पूरी प्रक्रिया के साथ की जा रही है। इसके लिए सुचारू रूप से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया के लिए आज माॅकड्रिल की गई। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने शासकीय झाड़ू राम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर माॅकड्रिल के माध्यम से कोरोना के वैक्सीन लगाने की व्यवस्था और प्रक्रिया का मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि आगामी समय में चिन्हांकित लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। माॅकड्रील करने का उददेश्य कोरोना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया की सुचारू संचालन एवं सफल बनाने के उददेश्य से किया गया है। इसके लिए जिले भर में लगभग 14 हजार लोगों का चिन्हांकन किया गया है। जिन्हें 50 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से वैक्सीन लगाया जाएगा।
टीकाकरण केन्द्र में चिन्हांकित व्यक्ति को सर्वप्रथम सेनेटाइज करने के साथ ही टेम्परेचर मैपिंग किया जाएगा। इसके बाद उनका सत्यापन किया जाएगा, प्रथम सत्यापन के बाद अंतिम सत्यापन कक्ष में निर्धारित पहचान पत्र के जरिए पात्रता निर्धारित की जाएगी। टीकाकरण कक्ष में वैक्सीन लगाया जाएगा। वैक्सीन लगाने के उपरांत आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा। ऑब्जरवेशन के दौरान किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत होने पर संबंधित चिकित्सक के द्वारा निगरानी रखी जाएगी।
जीवनदीप समिति के कैलेंडर का विमोचन किया कलेक्टर ने
जिला अस्पताल की गतिविधियों और नवाचार की विस्तृत जानकारी और फोटोग्राफ हैं कैलेंडर में
दुर्ग। जिला अस्पताल की जीवनदीप समिति द्वारा प्रकाशित कराए गए कैलेंडर का विमोचन कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया। कैलेंडर में जिला अस्पताल की गतिविधियों और नवाचार को दर्शाया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. भुरे को विस्तार से कैलेंडर की सामग्री के संबंध में जानकारी जीवनदीप समिति के सदस्यों ने दी।
सदस्यों ने बताया कि जिला अस्पताल द्वारा बीते साल अनेक सकारात्मक पहल मरीजों की बेहतरी को लेकर की गई है। इसका प्रचार प्रसार अधिकाधिक लोगों तक हो इसके लिए यह कैलेंडर भी उपयोगी माध्यम साबित हो सकता है। कलेक्टर ने सामग्री की प्रशंसा की और सदस्यों से कहा कि जिला अस्पताल में किये गए नवाचार का लाभ बड़ी संख्या में नागरिकों को मिलता है। इसी तरह से निरंतर पहल की जानी चाहिए। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ पी बालकिशोर, जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप ठाकुर, सीनियर रेडियोलॉजिस्ट श्री दुष्यंत देवांगन, श्री दिलेश्वर साहू उपस्थित थे।