R.O. No. : 13047/ 53
विविध ख़बरें

डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी 2024: एनआईटी रायपुर ने यूपीटीयू की टीम को 7 विकेट से हराया, सेमी फाइनल में जगह पक्की

  • डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ’डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी – 2024 का आयोजन जून माह में किया गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 02.12.2024 से पुनः प्रारंभ हो गया है।

एनआईटी रायपुर ने यूपीटीयू की टीम पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं एस.सी. एंड सी.ए. के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ वर्ष डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ’डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी – 2024 का आयोजन जून माह में किया गया था। परंतु बारिश होने के कारण इस क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैचों का आयोजन नहीं हो सका था।

आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविन्दर सिंह ने बताया कि एग्जीक्यूटिव क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले 1986 में हुई थी तथा इंटर एलुमनी क्रिकेट की शुरुआत 1997 में हुई और इसका आयोजन जेईसी जबलपुर द्वारा किया गया था। वहां से विजेता टीम खेल विभाग के सहयोग से आगामी वर्षों में टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही थी। पिछले चार वर्षों से ओए ने इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का बीड़ा उठाया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 17 टीमों ने भाग लिया और कुल 35 मैच खेले गए।

यह टूर्नामेंट 20 मई को शुरू हुआ और फाइनल 9 जून को खेला गया। फाइनल मैच सीएसवीटीयू और एनआईटी रायपुर के बीच खेला गया। सीएसवीटीयू ने फाइनल जीता। डीआईसी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 में, 17 टीमों के कुल 225 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लिया और 35 मैच खेले।

आईआईएमएम विजेता रहा और आंध्र विश्वविद्यालय उपविजेता रहा।

महासचिव परविन्दर सिंह ने आगे बताया कि इस वर्ष इस पहली बार टूर्नामेंट हेतु एक कमिटी का गठन किया गया है जिसमें डीपीएस बरार को को-आर्डिनेटर बनाया गया है तथा जी.पी. सोनी, पिजूष सेन एवं डी. सामन्ता को सदस्य बनाया गया है।

इस वर्ष 2024 में फिर से 17 टीमों के 272 खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लिए और लीग मैच की समाप्ति तक वर्षा के व्यवधान के कारण आगे का मैच नही हो पाया। उन्होंने बताया कि बचे हुए सभी मैचों का आयोजन दिनांक 02.12.2024 से किया गया है।

02.12.2024 को खेले गये प्रथम क्वाटर फाइनल का विवरण इस प्रकार हैः-

प्रथम क्वाटर फाइनल एनआईटी रायपुर एवं यूपीटीयू की टीमों के मध्य खेला गया। एनआईटी रायपुर ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में यूपीटीयू की टीम ने 8 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी। पिंटू ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 14 रन बनाए।

इसके जवाब में एनआईटी रायपुर ने मात्र 10 ओवर में 3 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस एनआईटी रायपुर 7 विकेट से मैच जीता। एनआईटी रायपुर के मयंक वर्मा मैन ऑफ द मैच रहेे जिन्होंने 3 ओवरों में मात्र 4 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव परन्दिर सिंह एवं जीएम इंकास एम पी सिंह द्वारा मयंक वर्मा को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर विजय देशमुख, दिवाकर सिरमौर, डी सामान्ता एवं एस के मालवीय थे।

इन मैचों के दौरान ओए के उपाध्यक्ष तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव जे पी शर्मा, जोनल प्रतिनिधि, डीपीएस बरार, सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।

The post डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी 2024: एनआईटी रायपुर ने यूपीटीयू की टीम को 7 विकेट से हराया, सेमी फाइनल में जगह पक्की appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button