Xiaomi Pad 7 Pad 7 Pro Spotted on FCC Soon to Launch global know specs
Xiaomi Pad 7, Pad 7 Pro आए FCC पर नजर
FCC लिस्टिंग के अनुसार, Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro दोनों में एडवांस वायरलेस नेटवर्क कैपेसिटी मिलने की उम्मीद है। Pad 7 वाई-फाई 6ई (802.11ax) का सपोर्ट करेगा, जबकि Pad 7 Pro ज्यादा एडवांस वाई-फाई 7 (802.11be) से लैस होगा। इसके अलावा दोनों टैबलेट Xiaomi के कस्टम हाइपरओएस 2.0 पर काम करेंगे जो एक कस्टमाइजेबल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है। सर्टिफिकेशन से दोनों टैबलेट के स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का भी खुलासा हुआ है। Xiaomi Pad 7 तीन वेरिएंट 8GB RAM/128GB, 8GB RAM/256GB और 12GB RAM/512GB स्टोरेज में आएगा। Pad 7 Pro ज्यादा ऑप्शन में आएगा, जिसमें 8GB या 12GB RAM के साथ 128GB, 256GB या 512GB स्टोरेज होगी।
Xiaomi Pad 7, Pad 7 Pro Specifications
Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro में 11.2 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 3200 x 2136 पिक्सल, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10 और डॉल्बी विजन सपोर्ट शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो टैबलेट की लंबाई 251.2 मिमी, चौड़ाई 173.4 मिमी, मोटाई 6.2 मिमी और वजन 500 ग्राम है। Pad 7 में स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। Pad 7 Pro में ज्यादा पावरफुल स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर शामिल है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे कठिन टास्क के लिए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad 7 के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं Pad 7 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दोनों टैबलेट में 8,850mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें Pad 7 की फास्ट चार्जिंग स्पीड 45W और Pad 7 Pro की चार्जिंग स्पीड 67W है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।