get Apple Watch for free to walk 15 thousand steps every day what is the offer
प्रोग्राम में हिस्सा लेने वालों को पूरे एक साल तक रोजाना 15 हजार स्टेप्स चलने का टार्गेट पूरा करना होगा। इसके बदले उन्हें मिलेगी फ्री में ऐपल वॉच। एक तरह का रिफंड होगा जो Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra समेत दूसरे मॉडल्स पर दिया जाएगा।
खास यह है कि फ्री ऐपल वॉच पाने के लिए पहले यूजर्स को वॉच खरीदनी होगी और फिर मैनुअली रजिस्टर करना होगा Zopper वेलनेस प्रोग्राम पर। यह प्रोग्राम बिलकुल फ्री है। आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि यह ऑफर भारत में Apple के प्रीमियम रीसेलर पर उपलब्ध है, जिनमें इनवेंट, यूनिकॉर्न और अन्य शामिल हैं।
अगर आप ऐपल वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, एमेजॉन, फ्लिपकार्ट या दूसरे रिटेलर्स से लेते हैं, तो आप ऑफर के लिए योग्य नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सफल रजिस्ट्रेशन के बाद कस्टमर HDFC एग्रो के इंश्योरेंस प्रोग्राम के सदस्य बन जाएंगे।
इसके अलावा, जैसे ही यूजर्स प्रोग्राम में शामिल होंगे उन्हें अपने ऐपल हेल्थ किट डेटा को HDFC Ergo ऐप के साथ सिंक करना होगा। इससे यह पता चल पाएगा कि आप रोजाना कितने स्टेप्स चल रहे हैं। आप जितना चलेंगे, उस बेस पर आपको एक साल बाद डिस्काउंट दिया जाएगा।
रोजाना 15 हजार स्टेप्स एकसाल तक चलने के बाद यूजर पूरे रिफंड के लिए एलिजिबल होगा। हालांकि कुछ स्टेप्स कम भी रह गए तो भी पॉइंट्स दिए जाएंगे और उस आधार पर मिलेगा रिफंड। पॉइंट्स की जहां तक बात है तो 8 हजार से 10 हजार स्टेप्स रोज चलने पर एक पॉइंट मिलेगा। 10 हजार से 12 हजार स्टेप्स पर 2 पॉइंट, 12 हजार से 15 हजार स्टेप्स पर 3 पॉइंट और 15 हजार स्टेप्स से ऊपर 4 पॉइंट मिलेंगे। पूरा रिफंड पाने के लिए ग्राहकों को हर महीने 110 पॉइंट्स पाने होंगे। कंपनी कम से कम भी 10 फीसदी रिफंड ऑफर कर रही है।