R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

बोकारो स्टील प्लांट के 2 सीजीएम का ट्रांसफर, ईडी की रेस में थे शामिल

मुख्य महाप्रबंधक-सीजीएम मेंटेनेंस पीके बिशाख्य अब सीजीएम सर्विस होंगे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के 2 सीजीएम का ट्रांसफर हो गया है। कार्यक्षेत्र बदलने का आदेश जारी हो गया है। इसे तत्काल प्रभाव से अमल में लाया जा रहा है।

मुख्य महाप्रबंधक-सीजीएम मेंटेनेंस पीके बिशाख्य अब सीजीएम सर्विस होंगे। वहीं, सीजीएम सर्विस शरद गुप्ता को सीजीएम सीआरएम-1 व 2 का चार्ज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ईडी की रेस में ये अधिकारी आगे चल रहे थे। लेकिन, सेल प्रबंधन की नजर-ए-इनायत नहीं हो सकी। यही वजह है कि सीजीएम सविर्स की कुर्सी सौंपी गई है। ईडी वर्क्स के बाद काफी महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है।

कुछ अधिकारियों ने यहां तक बोल दिया कि डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की गई है। उसी तरह जैसे बीएसपी के अधिकारी को जब ईडी नहीं बनाया गया तो राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

The post बोकारो स्टील प्लांट के 2 सीजीएम का ट्रांसफर, ईडी की रेस में थे शामिल appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button