ईपीएस 95 पेंशनभोगियों की जंग सड़क पर शुरू, संसद भी न्यूनतम-हायर पेंशन छाई
- क्या प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री इस पर कोई घोषणा करेंगे?
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) और हायर पेंशन (Higher Pension) की जंग जारी है। गुरुवार को हल्दिया, पश्चिम बंगाल में एक इतिहास रचा गया, जहाँ सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के ट्रेड यूनियनों ने श्रमिकों के साझा मुद्दों पर प्रदर्शन के लिए एकजुट होकर उन मांगों के शीघ्र समाधान की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: बार एंड राड मिल में सुरक्षा का पाठ ‘घर से घर तक’
इस पर एक पेंशनभोगी लिखते हैं कि सभी आंदोलनकारी ईपीएस 95 पेंशनभोगी संघ (EPS 95 Pensioners Union) ईपीएस 95 पेंशन मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए इसी तरह की रणनीतियों पर गंभीरता से विचार कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: जीवन प्रमाण पत्र: भारत में 77 लाख को चाहिए पेंशन, दिया जीवित होने का प्रमाण, पढ़िए डिटेल
पेंशनभोगी सी उन्नीकृष्णन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ईपीएस पेंशन के बारे में क्या? हमें (पूर्व सेवानिवृत्त या 2014) नई पेंशन और बकाया कब मिलना शुरू होगा? क्या प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री इस पर कोई घोषणा करेंगे?
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब
अब जबकि संसद सत्र चल रहा है। एनके प्रेम चंद्रन या सुप्रिया सुले संसद में इस मामले को गंभीरता से उठाएँगे। जैसा कि वे पहले कर रहे थे। अब हमें इस सरकार की उम्मीदों और गारंटी पर भरोसा नहीं रहा। इसलिए हम विपक्षी नेताओं से अनुरोध करते हैं कि वे हमारी मदद करें और सुनिश्चित करें कि हमें 1 जनवरी, 2025 तक नई पेंशन मिल जाए।
वहीं, पेंशनभोगी संतोष स्वरूप लिखते हैं कि लेकिन ईपीएस-95 पुराने पेंशनभोगियों का क्या? क्या उन्हें सरकार नजर अंदाज करती रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 उच्च पेंशन पर मद्रास हाईकोर्ट का फैसला, पढ़िए डिटेल
The post ईपीएस 95 पेंशनभोगियों की जंग सड़क पर शुरू, संसद भी न्यूनतम-हायर पेंशन छाई appeared first on Suchnaji.