Pushpa 2 Collection Day 1 in india rs 171 crore allu arjun rasmika mandana film
Sacnilk का डेटा कहता है कि Pushpa 2 ने पहले दिन तेलेगु में 95.1 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन 67 करोड़ रुपये रहा। तमिल में इसने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कन्नड़ वर्जन ने 1 करोड़ रुपये कमाए और मलयालम में कलेक्शन 5 करोड़ रुपये रहा।
पुष्पा 2 की दीवानगी लोगों में इस हद तक है कि साउथ के कई शहरों में सुबह के शो दिखाए जा रहे हैं, जो रात 3 बजे से शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा, हैदराबाद में ‘पुष्पा 2′ की स्क्रीनिंग पर हादसा हो गया। वहां के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। अपने स्टार को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुट गई। उस अफरातफरी में भगदड़ मची और एक 35 साल की महिला की जान चली गई। उसके 9 साल के बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में कई लोगों पर केस दर्ज किया है, जिसमें ‘पुष्पा 2′ एक्टर का भी नाम है।
पुष्पा 2 का निर्देशन किया है सुकुमार ने। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना जैसे स्टार मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके अलावा अनसूया भारद्वाज, सुनील, जगपति बाबू, राव रमेश और जगदीश प्रताप बंडारी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।