R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

TECNO PHANTOM V Fold 2 5G PHANTOM V Flip2 5G launched in india price

TECNO ने PHANTOM V2 सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है। दो नए स्‍मार्टफोन PHANTOM V Fold 2 और PHANTOM V Flip 2 को लाया गया है। जैसाकि नाम से ही पता चलता है ये फोल्‍ड होने वाले स्‍मार्टफोन्‍स हैं। Flip 2 की कीमत तो 40 हजार रुपये से भी कम है, जबकि टेक्‍नो का नया फोल्‍ड 1 लाख रुपये से कम में लाया गया है। दावा है कि इनमें इस्‍तेमाल हुई एयरसेल बैटरी टेक्‍नॉलजी से फोन्‍स को लाइटवेट बनाने में मदद मिली है। PHANTOM V Fold 2 की मेन स्‍क्रीन 7.85 इंच की है, जबकि बाहर की तरफ 6.42 इंच का एक और डिस्‍प्‍ले लगा है। PHANTOM V Flip 2 में 6.9 इंच का मेन डिस्‍प्‍ले जबकि 3.64 इंच का कवर डिस्‍प्‍ले मिलता है। 
 

TECNO PHANTOM V2 Series Price 

TECNO PHANTOM V Flip 2 की कीमत 34,999 रुपये है। PHANTOM V Fold 2 के दाम 79,999 रुपये हैं। 13 दिसंबर से इनकी सेल एमेजॉन पर होगी। 
 

TECNO PHANTOM V Fold 2 5G Features, Specifications

PHANTOM V Fold 2 5G में 7.85 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 2296 x 2000 पिक्‍सल्‍स है। यह 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। बाहर की तरफ 6.42 इंच FHD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। उसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। PHANTOM V Fold 2 5G में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 9000+ प्रोसेसर लगा है। 12 जीबी रैम है। 512 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है। 

फोन में 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ है। 50MP का पोर्ट्रेट लेंस 2 एक्‍स ऑप्टिकल जूम और 20 एक्‍स का डिजिटल जूम दिया गया है। इसके अलावा 50MP का अल्‍ट्रा-वाइड लेंस है। फ्रंट में 32 एमपी के दो कैमरा हैं। नया टेक्‍नो फोन रन करता है लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर। इसमें 5750mAh की बैटरी है, जो 70W की अल्‍ट्रा चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 15W की वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन क्रास्‍ट ग्रीन और रिपलिंग ब्‍लू कलर्स में आता है। 
 

TECNO PHANTOM V Flip2 5G Feautres, Specifications

PHANTOM V Flip2 5G में 6.9 इंच का डिस्‍प्‍ले 1080 x 2640 पिक्‍सल्‍स रेजॉलूशन के साथ है। बाहर की ओर 3.64 इंच की स्‍क्रीन है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम और इंटरनल स्‍टोरेज 256 जीबी है। 

PHANTOM V Flip 2 5G में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है। फोन Wi-Fi 6 और ब्‍लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन का वजन 196 ग्राम है। इसमें 4720mAh की बैटरी दी गई है, जो 70W की अल्‍ट्रा चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन भी दो कलर्स में आता है।
 

Related Articles

Back to top button