R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Vi Super Hero Plan unlimited data for users 12AM to 12PM

Vi Super Hero Plan : वोडा-आइडिया ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्‍लान पेश किया है। इसका नाम सुपर हीरो प्‍लान (Super Hero Plan) है, जिस पर यूजर्स को आधे दिन यानी 12 घंटों के लिए अनलिमिटेड डेटा की पेशकश की गई है। दिलचस्‍प यह है कि कंपनी के पास ऐसा एक ऑफर पहले से है, जिसमें वह रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा देती है। नए प्‍लान पर रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। 
 

Vi Super Hero Plan कैसे पाएं

Vi Super Hero Plan के लिए कोई विशेष रिचार्ज नहीं आया है। यह प्‍लान उन सभी रिचार्ज पैक्‍स पर ऑटोमैटिक उपलब्‍ध है, जो रोजाना 2 जीबी या उससे ज्‍यादा डेटा ऑफर करते हैं। ऐसे रिचार्ज 365 रुपये से शुरू होते हैं। महाराष्‍ट्र, नई दिल्‍ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, वेस्‍ट बंगाल, पंजाब और हरियाणा में इस ऑफर को लिया जा सकता है। 

वोडा-आ‍इडिया ने यह भी कहा है कि बचे हुए टाइम में भी वह लोगों को एक्‍स्‍ट्रा डेटा देगी, ताकि उनकी इंटरनेट कनेक्टिविटी चलती रहे। 

अगर वीकडे यानी सोमवार से शुक्रवार के बीच लोग अपना डेटा खर्च नहीं कर पाए तो उसे वीकेंड के लिए कैरी फॉरवर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा महीने में दो बार बिना किसी एक्‍स्‍ट्रा कॉस्‍ट के लोग 2 जीबी एक्‍स्‍ट्रा डेटा अनलॉक कर पाएंगे। Vi ऐप या 121249 डायल करके डेटा अनलॉक किया जा सकेगा। 

गौरतलब है कि वीआई के अनलिमिटेड डेटा प्‍लान की पेशकश काफी लोकप्रिय रही है। हालांकि 5G मोबाइल नेटवर्क लॉन्‍च नहीं कर पाने से कंपनी को सब्‍सक्राइबर्स का नुकसान उठाना पड़ रहा है। 
 

Related Articles

Back to top button