R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Big Surge in Bitcoin Makes This Country Richer….

मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने गुरुवार को पहली बार एक लाख डॉलर का लेवल पार किया था। अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव में Donald Trump की जीत के बाद से क्रिप्टो मार्केट में जोरदार तेजी आई है। इससे बिटकॉइन को मान्यता देने वाले पहले देश El Salvador को काफी प्रॉफिट हुआ है। 

अल साल्वाडोर के प्रेसिडेंट Nayib Bukle ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  Facebook पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि उनकी सरकार की बिटकॉइन की होल्डिंग पर लगभग 33.3 करोड़ डॉलर का प्रॉफिट है। अल साल्वाडोर के पास लगभग 6,000 बिटकॉइन हैं। सोशल मीडिया पर Nayib के इस पोस्ट के बाद बहुत से यूजर्स ने उनकी तारीफ की। इनमें अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी Tesla के चीफ और क्रिप्टोकरेंसीज के समर्थक Elon Musk भी शामिल थे। हालांकि, Nayib ने अपने देश में विपक्षी दल के बिटकॉइन का विरोध करने पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इससे अल साल्वाडोर के लोग बिटकॉइन में कम प्राइस पर इनवेस्टमेंट करने से चूक गए थे। 

हालांकि, बिटकॉइन में शुक्रवार को चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट थी और इसका प्राइस लगभग 98,600 डॉलर पर था। इस वर्ष बिटकॉइन का प्राइस दोगुना हुआ है। ट्रंप की जीत के बाद से बिटकॉइन में लगभग 45 प्रतिशत की तेजी आई है। बिटकॉइन ने गुरुवार को 1,00,277 डॉलर का नया हाई लेवल बनाया था। अगले वर्ष की शुरुआत में अमेरिका में ट्रंप की अगुवाई वाली कार्यभार संभालने वाली नई सरकार के एजेंडा में इस सेगमेंट के लिए पॉलिसी बनाना शामिल हो सकता है। अमेरिका में मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के प्रमुख की जिम्मेदारी ट्रंप ने Paul Atkins को देने की घोषणा की है। SEC में इससे पहले भी एटकिन्स ने कमिश्नर की पोजिशन पर कार्य किया है। 

इस सेगमेंट में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी भी बढ़ी है। हाल ही में सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy ने लगभग 15,400 बिटकॉइन लगभग 1.5 अरब डॉलर में खरीदे हैं। इस कंपनी के पास बिटकॉइन की पहले से बड़ी होल्डिंग है। माइक्रोस्ट्रैटेजी के पास लगभग 4,02,100 बिटकॉइन हैं। यह इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी की 2.1 करोड़ टोकन की कुल सप्लाई का दो प्रतिशत से कुछ कम है। माइक्रोस्ट्रैटेजी  ने पिछले सप्ताह लगभग 15,400 बिटकॉइन 95,976 डॉलर के औसत प्राइस पर खरीदे हैं। हालांकि, कंपनी की बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट की स्ट्रैटेजी को लेकर सवाल भी उठे हैं। 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Demand, Bitcoin, Market, Donald Trump, Investors, Profit, Government, Social Media, El Salvador, MicroStrategy, Election, Software, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button