R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Watch Instagram Story Anonymously Online Without Seen All Easy Methods Airplane Mode Half Swipe

Instagram Stories फीचर आपको अपनी तस्वीरों, वीडियो या टेक्स्ट आदि को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। पोस्ट या रील से यह अलग इसलिए है, क्योंकि इसमें कंटेंट 24 घंटे बाद अपने आप हट जाता है। इसके अलावा, स्टोरीज को अपलोड करने वाला यूजर उसकी स्टोरीज को देखने वालों के अकाउंट नेम देख सकता है। इसका मतलब यह होता है कि यदि आपने किसी यूजर की Stories को देखा, तो उसे इसका पता चल जाएगा। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी यूजर की स्टोरीज को देखना चाहते हैं, लेकिन आप नहीं चाहते कि उस यूजर को इसकी खबर लगे।

तो क्या सही में ऐसे तरीके होते हैं, जो आपको बिना अन्य यूजर के पता लगे उसकी Instagram Stories को देखने का मौका दे? जी हां, कुछ तरीके हैं, जिनके जरिए आप किसी व्यक्ति की स्टोरीज देख सकते हैं और उसे इस बात की खबर नहीं लगेगी। इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।
 

Method 1: Airplane Mode

यह सबसे आसान तरीका है। Instagram ऐप खोलें। अब आपको अपने फोन पर स्क्रीन के ऊपरी हिस्से से डाउन स्वाइप करके शॉर्टकट पैनल को सामने लाना है और यहां से Airplane Mode को ऑन करना है। अब स्वाइप-अप करके वापस Instagram स्क्रीन पर आना है और आप उस व्यक्ति की स्टोरीज देख सकते हैं। देखने के बाद आपको ऐप को बंद करना है और आप Airplane Mode को वापस ऑफ कर सकते हैं। ऐसा करने से उस अकाउंट के यूजर को उसकी स्टोज के ‘Seen’ पर आपका नाम दिखाई नहीं देगा।
 

Method 2: Half-Swipe

यदि आप किसी स्टोरी को आधा स्वाइप करके देखेंगे, तो आपका नाम Seen में नहीं आएगा। ऐसा करके आप स्टोरी के पूरे पेज को नहीं देख पाएंगे, लेकिन एक तरह से आप स्टोरी में झांक सकते हैं। यदि स्टोरी में तस्वीर हुई तो आपको उसकी झलक दिखाई देगी, लेकिन यदि वीडियो हुआ, तो आप उसे न ही देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे।

ऐसा करने के लिए आपको Instagram खोलना है और जिस अकाउंट की Story को आप देखना चाहते हैं, उससे पहले (अन्य अकाउंट) की स्टोरी को खोलें। अब स्क्रीन पर उंगली से होल्ड करके रखें और दुसरे अकाउंट (जिस यूजर की स्टोरीज को आप देखना चाहते हैं) की ओर हाफ स्वाइप करें। ध्यान रखें, आपको उंगली को होल्ड करके रखना है और केवल आधी स्क्रीन तक जाना है। ऐसा करने से आपको स्टोरी दिखाई देगी। इसके बाद आप वापस पहले वाले अकाउंट की तरफ आए और अब आप उंगली को स्क्रीन से उठा सकते हैं। 
 

Method 3: Third Party Website

वर्तमान में इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो आपको उन यूजर की स्टोरीज को दिखा सकती है, जो पब्लिक अकाउंट होते हैं। यह नैतिकता और प्राइवेसी की दृष्टि से सही तरीका नहीं है, लेकिन यदि आप फिर भी किसी की स्टोरी देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Google पर ‘Watch Instagram Stories Anonymously’ जैसे शब्दों का प्रयोग करके सर्च कर सकते हैं और टॉप पर आने वाली वेबसाइट पर उस व्यक्ति के Instagram प्रोफाइल को सर्च कर सकते हैं या प्रोफाइल के URL से उसे ढूंढ़ सकते हैं। यहां से बिना उस व्यक्ति के पता चले आप उसकी स्टोरीज देख सकते हैं। ध्यान रखें, यह नैतिकता और निजता के लिहाज से सही तरीका नहीं है और हम आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देते हैं।
 

Related Articles

Back to top button