R.O. No. : 13047/ 53
विविध ख़बरें

भिलाई इस्पात संयंत्र ने नवंबर माह में दर्ज किया अब तक का श्रेष्ठ उत्पादन

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के विभिन्न विभागों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर माह में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, अपने निरंतर प्रयासों से अब तक का श्रेष्ठ निष्पादन दर्ज किया है। कीर्तिमानों की इस श्रृंखला में, श्रेष्ठ डिस्पैच का भी रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। संयंत्र के सभी मॉडेक्स इकाइयों- ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, यूनिवर्सल रेल मिल, बार एंड रॉड मिल तथा रिफ्रैक्टरी मैटेरियल्स प्लांट-3 ने श्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL प्रबंधन के इस दांव में फंसी NJCS, आपस में ही झगड़ा, इंटक ने बायोमेट्रिक सिस्टम पर CITU को रगड़ा

तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के क्षेत्र में, संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों द्वारा नवंबर माह के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ कोक दर दर्ज किया गया। कार्यक्षेत्र में संसाधनों के बेहतर उपयोग व सुरक्षा मानकों के अनुपालन से ही यह उपलब्धियां संभव हो पाई है। संयंत्र के सिंटर प्लांट, बीआरएम, ओएचपी सहित विभिन्न विभागों ने अब तक का श्रेष्ठ मासिक उत्पादन कीर्तिमान रचा है। साथ ही संयंत्र के आरएमपी-3 से लाइम उत्पादन, एसएमएस-3 से कास्ट स्टील व बिलेट उत्पादन, हॉट मेटल, क्रूड स्टील उत्पादन, फिनिश्ड स्टील उत्पादन, सेलेबल स्टील के उत्पादन के साथ ही प्लेट मिल में हाई टेंसाइल प्लेटों के साथ रेल मिल से लॉन्ग रेलों के उत्पादन व डिस्पैच में श्रेष्ठ नवम्बर माह का कीर्तिमान दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कोक ओवन: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

संयंत्र के ओर हैंडलिंग विभाग ने नवम्बर 2024 में कुल मटेरियल हैंडलिंग 18,38,864 टन दर्ज किया है, जोकि नवम्बर 2022 में 16,59,941 टन दर्ज किया गया था। आरएमपी–3 द्वारा नवम्बर 2024 में लाइम + सीडी का कुल उत्पादन 53,390 टन दर्ज किया गया, जोकि नवम्बर 2023 में बनाये गए अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 45,848 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र

संयंत्र के सिंटर प्लांट ने कुल सिंटर का उत्पादन नवम्बर 2024 में 7,51,180 टन दर्ज किया गया है, जोकि नवम्बर 2022 में 7,30,375 टन दर्ज किया गया था। संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 ने नवम्बर 2024 में 5,22,644 टन सिंटर का उत्पादन दर्ज किया है, जोकि नवम्बर 2022 में 4,89,681 टन दर्ज किया गया था। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) नवम्बर 2024 में 3,00,840 टन कास्ट स्टील का उत्पादन कर, नवम्बर 2022 में 2,86,195 टन के अपने ही बनाये रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सीबीआई ने बिछाया जाल, EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत का मामला

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने नवम्बर 2024 में 2,43,130 टन हॉट मेटल का उत्पादन दर्ज किया है, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ नवम्बर 2022 में बनाये गए 2,39,826 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने नवम्बर 2024 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करते हुए 84,030 टन उत्पादन किया है, जो नवम्बर 2023 में बनाए 82,017 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC ने जीता “पीआर को लागू करने वाले सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन” का पुरस्कार

प्लेट मिल ने नवम्बर 2024 में 33,966 टन हाई टेंसाइल प्लेटों का उत्पादन कर, नवम्बर 2014 में बनाये 17,374 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर गया है। नवम्बर 2024 में 3,88,240 टन कुल फिनिश्ड प्लेट का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया गया, जो नवम्बर 2023 में दर्ज 3,81,939 टन के उत्पादन से अधिक है। नवम्बर 2024 में कुल 4,28,350 टन सेलेबल स्टील उत्पादन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ नवम्बर 2023 में बनाये गए 4,08,766 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

नवंबर 2024 में दर्ज सर्वश्रेष्ठ कुल प्राइम रेल लोडिंग 1,02,900 टन है, जो कि नवंबर 2022 में दर्ज 92,698 टन की तुलना में कहीं अधिक है। नवंबर 2024 में 2,33,584 टन डायरेक्ट डिस्पैच लोडिंग दर्ज की गई, जो कि नवम्बर 2020 में दर्ज 2,17,018 टन डायरेक्ट डिस्पैच लोडिंग से अधिक है। नवम्बर 2024 में कुल 4,21,859 टन सेलेबल स्टील लोडिंग दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ नवम्बर 2023 में बनाये गए 4,19,358 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के क्षेत्र में, नवंबर 2024 के लिए संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेसों ने 424 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (किलोग्राम/टीएचएम) की सर्वश्रेष्ठ कोक दर दर्ज की है, जो कि नवंबर 2021 में 433 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल दर्ज की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: Varanasi News: रिक्शा से चलने वाले 7 बार के पूर्व विधायक ‘दादा’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी डूबे शोक में

The post भिलाई इस्पात संयंत्र ने नवंबर माह में दर्ज किया अब तक का श्रेष्ठ उत्पादन appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button